इन बॉलीवुड सितारों ने पाया औलाद का सुख सेरोगेसी से ,दो तो थे कुंवारे

अक्षय  कुमार इस साल के आखिर में गुड न्यूज फिल्म लेके आ रहे है उनकी फिल्म गुड न्यूज कहानी इनवर्टो फर्टिलाइज़ेशन यानि आईवीएफ से होने वाली प्रेग्नेंसी पर आधारित है। 


इस तकनीक के इतेमाल से कई सितारे असल जिंदगी में भी गुड न्यूज सुना चुके है आज हम बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में बताते है जो सेरोगेसी के जरिये पिता बने। 


1 शाहरुख खान :शाहरुख खान और गोरी खान ने अपने तीसरे बचे के लिए सेरोगेसी का इस्तेमाल किया था 2013 में अबराम ने सेरोगेसी की मदद से जन्म लिया अबराम सोशल मीडया के सबसे फेवरेट स्टार किड्स में से एक है। 


2 आमिर खान :आमिर खान और किरण राव सेरोगेसी के जरिए माता पिता बने थे उनके बच्चे का नाम आजाद खान है इस मामले में करण राव ने एक इंटरव्यू में कहा था की में इस मामले में एक ओपन रहना चाहती हूँ। 


3 तुषार कपूर :तुषार कपूर सिंगर  फादर बने तुषार कपूर इंडस्ट्री के पहले ऐसे पिता थे जो सिंगल पेरेंट बने उनके बेटे लक्ष्य का जन्म सेरोगेसी के जरिये ही हुआ है। 


4 करण जोहर :बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर करण जोहर ने शादी नहीं की वो सेरोगेसी के जरिये रूही और यश के सिंगल फादर बने। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




इन बॉलीवुड सितारों ने पाया औलाद का सुख सेरोगेसी से ,दो तो थे कुंवारे इन बॉलीवुड सितारों ने पाया औलाद का सुख सेरोगेसी से ,दो तो थे कुंवारे Reviewed by N on November 20, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.