कृष्णा अभिषेक की बहन के फोन में इस टीवी एक्टर का नाम है 'जिगर का टुकड़ा' नाम से सेव ,एक्टर है पहले से शादीशुदा ,देखे वीडियो

कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह इस समय बिगबॉस 13 में नजर आ रही है  हाल ही आरती  सिंह  का एक वीडियो सोशल मीडया पर वायरल हुआ है। 



 जिसमे आरती सिंह एलिमिनेट हो चुके तहसीन पूनावाला से बात करती नजर आ रही है इस वीडियो में वो करण सिंह ग्रोवर के बारे में बातचीत करती नजर आ रही है आपको बता दे की करण सिंह और आरती सिंह बेस्ट फ्रेंड है आरती ने वीडियो में बताया की करण बटोर व्यक्ति काफी अच्छे इंसान है। 


वह  उनके लिए अपनी फीलिंग्स बता रही है और उन्होंने बताया की जब वो बिगबॉस 13 के घर आ रही थी तो करण ने उनको एक जैकेट दी और कहा की  घर में जब भी खराब या डिप्रेस फील करें तो इसको पहन लें, इससे उनको पॉजिटिव वाइब्स मिलेंगे और वह उन्हें अपने आसपास महसूस करेंगी आरती के इंस्टा हेंडल से इस वीडियो को शेयर किया गया है। 


 जिसके साथ केप्शन में लिखा गया है  'डियर करण, आप जैसा इंसान नहीं हो सकता, एक दोस्त जो कि बहुत-बहुत कीमती है आप एक सच्चे दोस्त हो जो तब साथ देता है जब सारी दुनिया छोड़कर चली जाती है आप ऐसे इंसान है जिसने मुझे हमेशा ऊपर उठाया आप मेरे सच्चे दोस्त हो #जिगरकाटुकड़ा!!!!


करण सिंह ग्रोवर ने भी यह विडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रीपोस्ट किया है औऱ  अपने फैंस से आरती को सपॉर्ट करने के लिए कहा है। 



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




कृष्णा अभिषेक की बहन के फोन में इस टीवी एक्टर का नाम है 'जिगर का टुकड़ा' नाम से सेव ,एक्टर है पहले से शादीशुदा ,देखे वीडियो कृष्णा अभिषेक की बहन के फोन में इस टीवी एक्टर का नाम है 'जिगर का टुकड़ा' नाम से सेव ,एक्टर है पहले से शादीशुदा ,देखे वीडियो Reviewed by N on November 13, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.