बिगबॉस के घर में नॉमिनेशन से बचने के लिए घरवालों में हुआ तगड़ा घमाशान ,रश्मि देसाई ने कर दी सारी हदे पार

टीवी के सबसे पॉपलुर शो बिगबॉस 13 जब से टीवी पर टेलीकास्ट हुआ है  तब से लगातार चर्चा में बना हुआ है। 


 सोमवार के एपिसोड में नॉमिनेशन से बचने के लिए टास्क हुआ इसमें पारस छाबड़ा, आरती सिंह, माहिरा, देवोलीना, शहनाज गिल, विशाल, आसिम, अरहान, खेसारी लाल यादव, हिमांशी और सिद्धार्थ शुक्ला नोमिनेटे हुए हैं। 


सभी घरवाले को एक दूसरे को मोमिनेट करना था इस टास्क के लिए गार्डन एरिया को पीसीओ में तब्दील कर दिया है इसमें कोई भी दो सदस्य को बारी -बारी से पीसीओ में जाना था। 


नॉमिनेशन के लिए एक दूसरे से बात करनी थी इसमें जो पहले फोन रख देगा वो नॉमिनेट हो जायेगा इस प्रक्रिया में सेफाली जरीवाला टास्क की संचालक थी। 


इस टास्क में शेफाली जरीवाला सेफ है क्योंकि  वह  घर की कैप्टन है इस टास्क को करते पारस और रश्मि एक साथ गए इस बीच रश्मि ने पारस से कहा की तू गद्दार है इसके बाद दोनों में बाते हुए और पारस ने रश्मि को सेफ कर दिया और खुद ही फोन काट दिया। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




बिगबॉस के घर में नॉमिनेशन से बचने के लिए घरवालों में हुआ तगड़ा घमाशान ,रश्मि देसाई ने कर दी सारी हदे पार बिगबॉस के घर में नॉमिनेशन से बचने के लिए घरवालों में हुआ तगड़ा घमाशान ,रश्मि देसाई ने कर दी सारी हदे पार Reviewed by N on November 12, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.