रेलवे में 10 वी पास के लिए निकली बंपर भर्ती ,ये है आवेदन करने का तरीका

अगर आप सरकारी नौकरी की चाहत रख रहे है तो आपके हाथ सुनहरा अवसर लगा है वो भी  रेलवे में। 


 दरअसल दक्षिण मध्य रेलवे ने अप्रेंटिस के पदों पर वेकेंसी निकाली है इन पदों पर अवेंद करने वाले आवेदक का 10 वी पास होना जरूरी है। 


 वही इन पदों पर अवेंद करने की लास्ट डेट 8 दिसम्बर है इसके आलावा भर्ती परिसखा के माध्यम से कुल 4,103 पद भरे जाने हैं इन पदों पर आवेदन करने के लिए उंम्मीद्वार की आयु 15 साल है वही अधिकतम आयु 24 साल है। 



साथ ही  एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जाएगी इस पोस्ट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 100 रूपये फीस का भुगतान करना होगा। 


आप इसके बारे में अधिक जानकरी इसकी आधिकारिक वेबसाइट  scr. indianrailways.gov.in पर जाकर ले सकते है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




रेलवे में 10 वी पास के लिए निकली बंपर भर्ती ,ये है आवेदन करने का तरीका रेलवे में 10 वी पास के लिए निकली बंपर भर्ती ,ये है आवेदन करने का तरीका Reviewed by N on November 12, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.