अगर जा रहे है हनीमून पर तो ये गलतियाँ कर सकती है आपका रोमांटिक हनीमून खराब

शादी फिक्स होते ही लोगो के मन में सबसे पहला ख्याल हनीमून का आता है लेकिन कभी कभी जल्दी में जोड़े से ऐसी गलतियाँ हो जाती है जो उनके अच्छे खासे हनीमून का मजा खराब कर देती है। 


आज हम आपको बताते है की हनीमून पर कोनसी गलतियाँ करने से बचे


1 हनीमून पर कहाँ जाना है इसका फैसला काफी सोचसमझकर करे जिस मौसम में जो जगह आरामदायक और खुशनुमा हो सुकून देने वाली हो ऐसा ना हो की ज्यादा एडवेंचर के चक्कर में खुद को इतना थका ले की हनीमून का मजा ही किरकिरा हो जाये। 



2 शादी के मोके पर अक्सर नई शादी-शुदा जोड़े कई सारी ड्रेसेज हो जाती है खासकर लड़कियों के पास लेकिन हनीमून पर फेंसी ड्रेस ले जाने का बिलकुल भी न सोचे ऐसे कपड़े लेके जाये जो आरामदायक हो आप  अंडर गारमेंट्स भी सोचसमझकर ही चुने। 



3 हनीमून पर गए है तो अपने ही साथी को ज्यादा तवज्जो दे दूसरे कपल को देखने में बीजी न रहे खाशकर लड़के जो दूसरी लड़कियों को ताड़ने से खुद को नहीं  रोक  पाते ये बात आपकी पार्टनर को खटक सकती है और लड़किया भी इस बात का ध्यान रखे। 


4 हनीमून पर जब भी जाने की तैयारी करे पहले ढंग से बजट बना ले आप कितना खर्च करना चाहते है और कितना खर्च आएगा इसी के मुताबिक खर्चा आएगा ऐसा न हो खर्चे को लेके दोनों के बीच मतभेद शुरू हो जाये 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



अगर जा रहे है हनीमून पर तो ये गलतियाँ कर सकती है आपका रोमांटिक हनीमून खराब अगर जा रहे है हनीमून पर तो ये गलतियाँ कर सकती है आपका रोमांटिक हनीमून खराब Reviewed by N on November 15, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.