बिगबॉस 13 में इस हफ्ते वीकेंड का वॉर एपिसोड में विशाल आदित्य सिंह ने वाइल्ड कार्ड के तोर पर एंट्री ली है विशाल के आने से शो में आने से नया ट्विस्ट आ गया है।
शो को रोचक बनाने के लिए इस बार फिर कुछ ऐसा होने वाला है जिसे दर्शक भी हैरान रह जायेंगे विशाल के पहुंचते ही आरती सिंह के साथ लिंकअप की चर्चा चल पड़ी पहले तो सहनाज गिल आरती से पूछती है की क्या ये व्ही विशाल है जिस पर उनका क्रश है शहनाज की ये बात सुनकर आरती सिंह कहती है की वो चुप हो जाये वरना थप्पड़ मार देगी
हालाँकि इसी दौरान आरती मानती है की हां ये वहीं विशाल है शहनाज के बाद विकास पाठक यानी हिंदुस्तानी भाऊ भी कहते हैं कि उन्होंने भी नोटिस किया कि विशाल चोरी छिपे आरती को देख रहे थे आरती की टीम के बाकी सदस्य सदस्य शेफाली, हिमांशी और आसिम उनसे कहते हैं कि वो विशाल को अप्रोच करें जिससे उनकी टीम भी मजबूत हो जाएगी।
इन सबके बीच प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमे दिखाया गया है की शो में अब विशाल और आरती की शादी होने जा रही है जी हां, शो में आरती और विशाल की शादी होगी लेकिन इसमें भी एक ट्विस्ट है ये शादी घरवाले ही आपस में मजाकिया तोर पर करवाते है।
शहनाज घरवालों से कहती हैं कि आप लड़के को लेकर आओ हम लड़की को लेकर आते हैं इसके बाद विशाल आरती को फूल देते हैं और उनका घूंघट उठाते हैं घर में आमतौर पर कंटेस्टेंट एक दूसरे से झगड़ते रहते हैं ऐसे में उन्होंने खुद को एंटरटेन करने का ये रास्ता खोज लिया।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
बिगबॉस में कॉमेडियन कृष्णा की बहन करने वाली है इस कंटेस्टेंट से शादी ,नाम जानके हो जायेंगे हैरान
Reviewed by N
on
November 12, 2019
Rating:

No comments: