OMG :पत्नी के ऋतिक रोशन का फैन होने पर पति ने कर दी उसकी ये हालत ,जानके रूह काँप जाएगी आपकी

हर कोई बॉलीवुड एक्टर या एक्ट्रेस का फैन होता है लेकिन फैन होना किसी के लिए मौत का कारन बन सकता है ये अपने कभी सुना है। 


लेकिन ऐसा हुआ है ऋतिक रोशन की दीवानगी के चलते एक फैन को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि वो ऋतिक रोशन की फैन थी इस 33  साल के शख्स को अपनी वाइफ के इस दीवानेपन से काफी जलन  होती थी पत्नी की हत्या के अब्द इस आदमी ने खुद भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी 



 ये घटना अमेरिका की है जहाँ  दिनेश्‍वर बुद्धिदत नाम के शख्‍स ने अपनी 27 साल की पत्‍नी डॉन दोजॉय की चाकू से गोदकर हत्‍या कर दी एक खबर के अनुसार डॉन एक बार टेंडर के तोर पर काम करती थी पत्नी की हत्या करने के बाद उस शख्स ने खुद को पेड़ से लटककर फांसी लगा ली इस रिपोर्ट में दोजाय के दोस्त के हवाले से बताया गया है की दिनेश्वर अपनी पत्नी से इस बात पर काफी चिढ़ता था  की वो बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की दीवानी है और उसका दीवानापन दिनेश्वर को काफी गुस्सा दिलाता था। 




 दोस्‍त ने बताया कि ये बात खुद दोजॉय ने बताई कि जब भी वह कोई फिल्‍म या गाना देखती थी (जिसमें ऋतिक रोशन हो)तो वह उसे बंद करने को कहता था क्‍योंकि वह इस बात से चिढ़ता था रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया की  जिस घर में वो पति के साथ रहती थी उस घर को छोड़कर जाने वाली थी  लेकिन वह इसी शर्त पर रुकी हुयी थी उसे फिल्म देखने दी जाए लेकिन उसी शाम दिनेश्वर ने अपनी पत्नी की बहन को मेसेज किया की उसने दोजाय को मार दिया है और घर की चाबी उसे बाहर फ्लॉवर पॉट के निचे मिलेगी। 



 खबरों की माने तो इन दोनों की शादी जुलाई में हुयी थी और तभीसे वो अपनी पत्नी  को काफी प्रताड़ित करता था यहाँ तक अगस्त में दिनेश्वर को अपनी पत्नी की मारपीट के आरोप में अरेस्ट भी किया गया था और कोर्ट ने दोजॉय को प्रोटेक्‍शन का अधिकार भी दिया था। 



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




OMG :पत्नी के ऋतिक रोशन का फैन होने पर पति ने कर दी उसकी ये हालत ,जानके रूह काँप जाएगी आपकी OMG :पत्नी के ऋतिक रोशन का फैन होने पर पति ने कर दी उसकी ये हालत ,जानके रूह काँप जाएगी आपकी Reviewed by N on November 12, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.