चलती दुकान में अचनाक घुसकर गाय लेने लगी ठंडे पंखे की हवा ,यहाँ जाने क्या है पूरा माजरा

किसी की दुकान में एकदम से गाय  आ जाये  और पंखे की हवा लेने लेने तो वह के कस्टमर्स की क्या हालत होगी ये आपने कभी सोचा है ये घटना हैआन्ध्रप्रदेश की। 


 दरअसल आन्ध्रप्रदेश के कडपा जिले के  मैदुकुर कस्बे की चर्चा इन दिनों पूरे राज्य के साथ-साथ देश भर में फैलती जा रही है इसका कारन है एक गाय हो जो यहाँ पर एक कपड़े की दुकान पर पिछले 6 माह से एक निश्चित अवधि के दौरान पहुँचती है और लघभग 3 घंटे तक विश्राम करने के बाद वापस लोट आती है खास बात यह है की इस दौरान  वह  दुकान में गंदगी नहीं करती दुकान में गाय के आने से कपड़ो की सेल भी बढ़ गयी है। 


दुकान के मालिक पी ओबइया का कहना है कि पिछली गर्मियों के मौसम में एक दिन अचानक यह गाय दुकान में घुस आई और पंखे के नीचे बैठ गई इसके बाद वः दो से तीन घंटे के आराम के बाद आपने आप  वहा से चली गयी शुरू में तो गाय को इस तरह दुखन में घुसते देखकर हम हैरान हो गए है हमने उसे भगाने की कोशिश की लेकिन उस पर कोई असर नहीं हुआ। 


 फिर कुछ घंटे आराम करने के बाद गाय अपने आप चली गयी तब से हर रोज दुकान में आराम करने के लिए आना इस गे की आदत में शामिल हो गया है दुकान में आना अब इसकी आदत बन गयी है शुरू में तो हमे लगा की इससे  हमारे धंधे पर असर पड़ेगा लेकिन असल  में हमारा बिजेनस पहले से बेहतर हो गया है। 


 दिलचस्प बार यह है की गाय कभी भी दुकान के अंदर  कभी गंदगी नहीं करनी चाहिए ओबइया की उतनी तो हर रोज  गाय के आगमन को शुभ संकेत मानती है उन्होंने तो गाय की पूजा भी शुरू कर दी है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



चलती दुकान में अचनाक घुसकर गाय लेने लगी ठंडे पंखे की हवा ,यहाँ जाने क्या है पूरा माजरा चलती दुकान में अचनाक घुसकर गाय लेने लगी ठंडे पंखे की हवा ,यहाँ जाने क्या है पूरा माजरा Reviewed by N on November 12, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.