अमेरिका के कोलंबो में एक बिल्ली ने जान पर खेलकर एक साल के बचे की जान बचाई सोशल मीडया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
लोग बिल्ली को हीरो बता रहे है बिल्ली ने बच्चे को सीढ़ियों पर गिरने से बचाया ये वायरल वीडियो सोशल मीडया पर काफी छाया हुआ है वीडियो में देखा जा सकता है बचा घुटनो के बल चल रहा है और बिल्ली कुछ पर बैठी हुयी है कुछ ही सेकंड बच्चा सीढ़ियों की तरफ जाता हुआ दिख रहा तह तो बिल्ली कूदकर सामने आती है और बच्चे को धक्का देकर सीढ़ियों से दूर ले जाती है।
अगर बिल्ली सही वक्त पर नहीं आती तो बच्चा सीढ़ियों से गिर सकता था 45 सेकंड की इस वीडियो क्लिप अल्वारेज नाम के फेसबुक पेज ने शेयर किया है यह एक संगठन है।
बिल्लियों के बचाव और गोद लेने की वकालत करता है इस क्लिप ने तेजी से लोगो का ध्यान खिंचा है अब इसे कई सोशल मीडया प्लेटफॉर्म पर साझा किया गया है बिल्ली की खूब तारीफ की जा रही है।
ट्विटर पर लोग इस बिल्ली को हीरो बताने से भी नहीं चूक रहे है बिल्ली ने जिस एक वर्षीय बच्चे की जान बचाई, उसका नाम गाटुबेला है
/>
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
बिल्ली ने बचाई अपनी जान पर खेलकर बचाई एक साल के बच्चे की जान ,यहां देखे उसका शानदार वीडियो
Reviewed by N
on
November 12, 2019
Rating:
Reviewed by N
on
November 12, 2019
Rating:




No comments: