जुत्तो-कपड़ो के साथ निकले वाली जहर समझी वाली सफेद पुड़िया है बड़े काम की चीज ,फायदे सुनकर रह जायेंगे हैरान
जब भी आप कोई बेग खरीदते है या फुटवियर खरीदते है तो उसके साथ एक सफेद रंग की पुड़िया छोटी सी पुड़िया निकलती है जिसे जहर समझकर बाहर फेंक दिया जाता है।
लेकिन आपको बता दे की जहर समझी जाने वाली ये पुड़िया बड़े काम की चीज होती है दरअसल इस पुड़िया पर “DO NOT EAT”का टैग लगा हुआ होता है जिसकी वजह से सब लोग इसे जहर समझते है और इसे निकालकर तुरंत फेंक देते है।
सफेद रंग की इस छोटी सी पुड़िया को सिलिका जेल कहा जाता है दरअसल सिलिका जेल का काम नमी सोखना है।
इसलिए ये लोहे या इलेक्ट्रॉनिक समानो को जंग से बचाने के लिए काफी काम आती है।
अगर आपका मोबाईल पानी में गिर गया है या बारिश में भीग गया है तो आप मोबाईल की बैटरी को तुरंत निकाल कर उसे पाेंछ ले और सिलिका जेल के साथ रख दे इससे आपकी फोन की बैटरी की नमी चली जाएगी।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
जुत्तो-कपड़ो के साथ निकले वाली जहर समझी वाली सफेद पुड़िया है बड़े काम की चीज ,फायदे सुनकर रह जायेंगे हैरान
Reviewed by N
on
November 13, 2019
Rating:

No comments: