क्रिकेट को भारत का सबसे लोकप्रिय खेल कहा जाता है और जो क्रिकेट खेलता है उसकी लोकप्रियता पूरी दुनिया में होती है लेकिन कई ऐसी खिलाडी है जो क्रिकेट के खेल के मामले में बदकिस्मत होते है।
आज हम फिल्मो के उन सितारों के बारे में बताते है जो कभी क्रिकेट के खिलाडी हुआ करते थे लेकिन अब वो फिल्मो में नाम कमा रहे है।
1 मुकुल देव :मुकुल देव हिंदी और साऊथ के जाने माने अभिनेता है उन्होंने कई फिल्मो में जानदार अभिनय किया है लेकिन क्या आप जानते है इन्होने इंडिया की तरफ से अंडर 19 क्रिकेट भी खेला है लेकिन इन्हे क्रिकेट में ज्यादा लोकप्रियता नहीं मिली इसलिए क्रिएट छोड़ दिया।
2 सलिल अंकोला :सलिल अंकोला टीवी के फेमस एक्टर में से एक है वो एक क्रिकेटर थे उन्होंने अपने किरयर की शुरुआत सचिन तेंदुलकर के साथ की थी हालाँकि सलिल को क्रिकेट में ज्यादा कामयाबी नहीं मिल पायी इस कारन उन्हें क्रिकेट कॉड टीवी की तरफ रुख कर लिया।
3 हार्डी संधू :हार्डी संधू के गाने इस समय सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है ये कुछ म्यूजिक वीडयो में नजर आ चुके है लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले हार्डी संधू संधू प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते थे
4 राहुल देव :राहुल ने इंडिया के अंडर-19 क्रिकेट खेला है हालाँकि इन्हे क्रिकेट में जायदा कामयाबी हासिल नहीं हुयी इसलिए उन्होंने क्रिकेट छोड़ फिल्मो में काम करना शुरू कर दिया है
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
फिल्मो के ये सुपर स्टार रह चुके है कभी इंडिया के फ्लॉप क्रिकेटर्स ,नम्बर 4 तो बन गया है बड़ा सिंगर
Reviewed by N
on
November 13, 2019
Rating:
Reviewed by N
on
November 13, 2019
Rating:





No comments: