फोन की इस खासियत से रोक सकते है आपकी कार को चोरी होने से ,यहाँ जाने कैसे करना है इसका इस्तेमाल

टेक्नॉलजी के जमाने में कोई चीज नामुमकिन नहीं है टेक्नोलॉजी दुनिया में बड़ी तेजी से बदलाव कर रही है इसकी वजह  से हमारी जिंदगी काफी आसान भी हो गयी है। 


कई टेक्नोलॉजी से तो इंसानो के काम भी मशीन कर रहे है और अब टेक्नॉलजी  से जुड़ी एक इंट्रेस्टिंग खबर और सामने आयी है। 


 एनएक्सपी सेमीकंडक्टर ने मंगलवार को घोषणा की है की उसने अल्ट्रा वाइडबैंड चिप को नए ऑटोमोटिव इंटिग्रेटेड सर्किट के साथ जोड़ा है इसकी मदद से स्मार्टफोन को कर की चाभी में बदला जा सकता है। 


एक खबर के मुताबिक इस टेक्नोलॉजी को यूडब्ल्यूबी-वाली कारों, मोबाइल और बाकि स्मार्ट डिवाइस के प्रति जागरूकता लाने के मकसद से  डिजाइन  किया गया है इससे कार ये जान पायेगी की उसका मालिक कहा है  UWB IC के ज़रिए कार की सुरक्षा बहुत बढ़ जाती है और चोरी होने की संभावना बहुत कम हो जाती है इसे यूजर अपने जेब या बेग में रखे और फोन से कर को खोलने के साथ स्टार्ट भी कर सकते है। 


इसके आलावा स्मार्टफोन के जरिये सुरक्षित पार्किंग का आनंद भी ले सकते है एनएक्सपी इंडिया के वाइस प्रेजिडेंट और इंडिया कंट्री मैनेजर संजय गुप्ता ने एक बयान में कहा कि आज हम ऑटोमोटिव और स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी का एक तेजी से मेल देख रहे हैं, जो पूरी तरह से स्मार्ट गतिशीलता के अवसरों की एक पूरी नई दुनिया को अनलॉक  कर रहा है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




फोन की इस खासियत से रोक सकते है आपकी कार को चोरी होने से ,यहाँ जाने कैसे करना है इसका इस्तेमाल फोन की इस खासियत से रोक सकते है आपकी कार को चोरी होने से ,यहाँ जाने कैसे करना है इसका इस्तेमाल Reviewed by N on November 16, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.