टॉयलर को साफ़ करने के लिए लिए हम कई डिटर्जेंट , क्लींनर और एसिड का इस्तेमाल करते है और घंटों उसे चमकाने में लगा देते है लेकिन अगर टॉयलेट फिर भी टॉयलेट साफ़ न हो तो सारी मेहनत बेकार हो जाती है।
अगर आप भी अपने बाथरूम को चमकना चाहते है हम आपको कुछ आसान सी ट्रिक बताते है।
जब भी आप टॉयलेट को साफ करे उसके किनारो को इग्नोर ना करे टॉयलेट के किनारो पर कीटाणुनाशक छिड़के फिर इसे ऐसे ही थोड़ी देर रहने दे इसके बाद वाइप को चमकाए चमक आने पर उस पर सूखा कपड़ा दाल दे।
सफेद सिरके से भी बाथरूम को साफ कर सकते है इसे टॉयलेट एकदम फ्रेश रहता है इसके अलावा सिरका आपके सेनेटरी में जमे हार्ड-वाटर को भी निकाल देगा।
जब भी टॉयलेट साफ करे उसके बाद ब्रश को रात भर कीटाणुनाशक या ब्लीच में डुबोकर रखें इससेब्रश में मौजूद सारी गंदगी और कीटाणु गायब हो जायेंगे।
अगर आपका टॉयलेट अक्सर जाम हो जाता है तो फ्लश टेंक में सफेद सिरका दाल दे इससे जैम की समस्या अपने आप ठीक हो जाएगी और आपका टॉयलेट भी साफ़ हो जायेगा और खुशबू के लिए इसमें नीलगिरि का तेल दाल दे इसके आलावा जिद्दी दाग छुड़ाने के लिए सिरका में निम्बू और नमक मिला ले और फ्लश में डाल दे।
अगर आप एसिड से टॉयलेट साफ़ करते है तो आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है दिल्ली और आसपास के शहरों में किये गए शोध में पाया गया की एसिड से साफ किये गए टॉयलेट साफ़ करने के लिए एसिड का इस्तेमाल करने वाले लोगो को स्वास से जुडी समस्याओ का खतरा अधिक होता है । विशेषज्ञों की मानें तो एसिड से साफ हुए टॉयलेट सेहत के लिए बड़ा खतरा हो सकते हैं न केवल लंबे समय तक इनका इस्तेमाल बल्कि 10 से 15 मिनट भी इनके इस्तेमाल से लोगों को श्वास से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
एसिड से साफ़ करती है टॉयलेट तो यहाँ जाने ले ये जरूरी बाते ,जो है आपके बड़े काम की
Reviewed by N
on
November 20, 2019
Rating:
Reviewed by N
on
November 20, 2019
Rating:






No comments: