कभी संजय दत्त के पिता का नौकर था फिल्मो का ये सुपर विलेन ,एक एक्सीडेंट की वजह से बदल गयी पूरी जिंदगी
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई विलेन है जिनके नाम आज काफी इज्जत के साथ लिए जाते है और उन्होंने बॉलीवुड में होरी से भी ज्यादा नाम कमाया है।
उनमे से एक है शक्ति कपूर शक्ति कपूर ने हाल ही में अपना 67 वां जन्म दिन मनाया था शक्ति कपूर जिनते खलनायक के किरदार के लिए जाने जाते थे उतना ही वो कॉमेडी के लिए भी मशहूर थे शक्ति कपूर का असली नाम सुनील सिकन्दरलाल कपूर था वैसे तो शक्ति ने कई सालो तक इंडस्ट्री में पहचान बनाने की कोशिश की थी लेकिन इन्हे एक एक्सीडेंट की वजह से पहचान मिल गयी थी।
शक्ति अपनी गाडी से निकले और दूसरी गाड़ी में बैठे फिरोज खान से नुकशान की भरपाई के लिए पैसे मांगने लगे उस समय फिरोज खान को शक्ति इतने पसंद आ गए की उन्होंने उन्हें अपनी फिल्म क़ुरबानी में मौका दे दिया इसके बाद शक्ति कपूर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा शक्ति के कॅरियर को संवारने में सुनील दत्त का भी काफी बड़ा हाथ है जब शक्ति के पास कोई काम नहीं था।
तब सुनील दत्त उन्हें 1500 रूपये महीना दिया करते थे ये व्ही समय था जब शक्ति को संजय दत्त की देबय फिल्म रोकी में काम करने का मौका मिला था दरअसल इस फिल्म में शक्ति विलेन का रोल मिला था लेकिन सुनील दत्त को उनका असली नाम पसंद नहीं आया उन के मुताबिक विलेन का नाम सुनील नहीं होना चाहिए तो उन्होंने सुनील का नाम करण कपूर रख दिया लेकिन एक दिन करण कपूर भी नहीं जंचा तो उनका नाम शक्ति रख दिया था।
इतना ही नहीं शक्ति कपूर ने 5 साल तक विनोद खन्ना के घर भी काम किया था एक कार एक्सीडेंट की वजह से शक्ति की मुलाकात फिरोज खान से हुई और उन्हें फिल्म ‘कुर्बानी’ मिलीऔर ये वही फिल्म थी जिससे शक्ति को पहचान मिली।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
कभी संजय दत्त के पिता का नौकर था फिल्मो का ये सुपर विलेन ,एक एक्सीडेंट की वजह से बदल गयी पूरी जिंदगी
Reviewed by N
on
November 13, 2019
Rating:
Reviewed by N
on
November 13, 2019
Rating:





No comments: