Kpl Spot Fixing:इस बड़े खिलाडी का नाम आया सट्टेबाजी में ,दो खिलाड़ियों को रहना पड़ेगा हिरासत में

कर्नाटक प्रीमियर लीग में आरोपी खिलाडी सी.एम. गौतम और अब्ररार काजी के अलावा सट्टेबाज को पुलिस हिरासत में ही रखा जाएगा, जबकि बाकियो को जमानत से दी गयी है। 


 एक अधिकारी ने शुक्रवार को   इस बात की जानकारी दी केंद्रीय अपराध शाखा के पुलिस उपयुक्त कुलदीप जेने ने कहा  "काजी और गौतम तथा सट्टेबाज सय्यम पुलिस हिरासत में ही रहेंगे, जबकि अन्य आरोपियों को जमानत दे दी गई है लेकिन पूर्व भारतयी क्रिकेटर को लेके अभी तक सवाल जारी है कर्नाटक ही नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट सर्किल में ये चर्चा हो रही है की इस पूर्व क्रिकेटर को पुलिस ने सवाल-जवाब के लिए तलब किया है। 


 बेंगलुरू ब्लास्टर्स की टीम के सदस्य काजी और गौतम को सात नवंबर को भारतीय अपराध संहिता (आईपीसी) की धारा 420 के तहत पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था हरियाणा के रहने वाले सट्टेबाज सय्यम को 11 नवम्बर को गिरफ्तार किया गया था जिस आरोपियों को जमानत मिली है उनमे  बेंगलुरू ब्लास्टर्स के निशांत सिंह शेखावत और विश्वनाथन, उनके गेंदबाजी कोच वीनू प्रसाद और बलारी टस्कर्स के भुवनेश बाफ्ना के नाम शामिल हैं। 


जेन ने हालाँकि यह नहीं बताया की क्या पुलिस ने अभिमन्यु मिथुन को भी समन भेजा है पर अभिमन्यु मिथुन को लेके चर्चा काफी जोरो पर है की उन्हें पुलिस ने सवाल -जवाब के लिए नोटिस भेजा हो एक रिपोर्ट में जेन ने कहा है की में आपके निश्चित सवालों को जवाब नहीं दे सकता हमने कई लोगो को समन भेजा है और जाँच जारी है। 


हमने कई खिलाड़ियों और अधिकारियो को नोटिस भेजा है मिथुन भारत के लिए चार टेस्ट और पांच वनडे खेल चुके है जैन ने वहीं कहा है कि कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) से जानकारी निकलवाना एक लंबी प्रक्रिया है जो अभी तक पूरी नहीं हुई है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/33uv3ZH
Kpl Spot Fixing:इस बड़े खिलाडी का नाम आया सट्टेबाजी में ,दो खिलाड़ियों को रहना पड़ेगा हिरासत में Kpl Spot Fixing:इस बड़े खिलाडी का नाम आया सट्टेबाजी में ,दो खिलाड़ियों को रहना पड़ेगा हिरासत में Reviewed by N on November 30, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.