टीवी के कई सितारे जो आज भी उनके किरदार के लिए जाने जाते है लेकिन कई सितारे ऐसे भी है जो अचानक गायब हो गए।

आज हम आपको उन टीवी सितारों के बारे में बता रहे है जो अचानक से गायब हो गए और दूसरे किसी भी शो में नज़र नहीं आये।
सबसे पहले बात करते है अनस रशीद की ये सीरियल'दिया और बाती हम' के बाद गायब हो गए और अब तक किसी शो में नज़र नहीं आये।
रागिनी खन्ना ने टीवी के कई शोज में काम किया है लेकिन अब ये छोटे परदे से बिलकुल गायब हो गयी है।

करण मेहरा टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता ' में नैतिक का किरदार निभा चुके है लेकिन इस शो के बाद ये किसी दूसरे सीरियल में नज़र नहीं आये।
स्वप्निल जोशी जो मशहूर कॉमेडियन का किरदार कर चुके है लेकिन अब ये टीवी से बिलकुल गायब हो चुके है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
O.M.G.टीवी शो के ये मशहूर सितारे जो रातों-रात हुए गायब,नंबर 5 तो था सबसे बड़ा कॉमेडियन !! !!
Reviewed by N
on
November 23, 2019
Rating:
No comments: