O.M.G.शादी के कुछ दिनों बाद ही पति ने दे दिया था तलाक इस अभिनेत्री को,अब अकेली ही पाल रही है अपने बच्चे को !!
हर लड़की का खवाब होता है की उसे उसके सपनो का राजकुमार मिले और उनके हर सपने को पूरा करे।

लेकिन आजकल ऐसा नहीं है आजकल सपनो के राजकुमार तो मिल जाते है लेकिन वो कितने दिन तक आपके साथ रहते है ये कोई नहीं जानता।

ऐसा ही कुछ इस टीवी अभिनेत्री दलजीत के साथ हुआ इन्होने 2009 में अपने बॉयफ्रेंड शालीन भनोट से शादी की लेकिन शादी के 6 साल बाद ही इनका तलाक हो गया।

इनके एक बेटा भी है जिसको ये अकेले ही पाल रही है और कई शोज में नज़र आ चुकी है।

हाल ही में दलजीत 'बिग बॉस' में नज़र आयी थी लेकिन ये पहले ही हफ्ते ही घर से बेघर हो गयी।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
O.M.G.शादी के कुछ दिनों बाद ही पति ने दे दिया था तलाक इस अभिनेत्री को,अब अकेली ही पाल रही है अपने बच्चे को !!
Reviewed by N
on
November 20, 2019
Rating:
No comments: