बॉलीवुड में प्यार और ब्रेकअप आम बात है और कहते है की प्यार एक बार ही होता है।
लेकिन आजकल ऐसा नहीं है प्यार बार-बार होता है और ये बॉलीवुड अभिनेत्रियां इस बात को साबित कर चुकी है।
प्रियंका चोपड़ा ने अब शादी कर ली है लेकिन इनका अफेयर असीम मर्चेंट, हर्मन बवेजा, शाहिद कपूर, अक्षय कुमार, शाहरुख खान और टॉम हिडिल्सन के साथ रह चूका है।
आलिया भट्ट आज की सबसे क्यूट अभिनेत्री मानी जाती है इनका नाम वरुण धवन, अर्जुन कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, बिजनेसमैन कवीन मित्तल, अली ददारकर और उनके बचपन के दोस्त रमेश दुबे के साथ जुड़ चूका है।
अनुष्का शर्मा ने हाल ही में विराट कोहली से शादी की है इनका अफेयर भी रणवीर सिंह, शाहिद कपूर, अर्जुन कपूर, सुरेश रैना, जोहेब यूसुफ, रणबीर कपूर के साथ रह चूका है।
दीपिका पादुकोण ने नवंबर 2018 में रणवीर सिंह से शादी कर ली है इनके कुल 9 अफेयर रह चुके है एमएस धोनी, युवराज सिंह, निहार पंड्या, उपेन पटेल, रणबीर कपूर, सिद्धार्थ माल्या, मुजमिल इब्राहीम और उनके बचपन के दोस्त रवि चौहान के साथ वो इश्क़ लड़ा चुकी है।
करीना कपूर भी अब शादी करके घर बसा चुकी है इनका भी ऋतिक रोशन,फरदीन खान और शाहिद कपूर के साथ अफेयर रह चूका है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/34OroX2
बार-बार प्यार करने की गलती कर चुकी है ये अभिनेत्रियां,नंबर 4 ने तो तोड़े सारे रिकॉर्ड !!
Reviewed by N
on
December 22, 2019
Rating:
No comments: