अरहान की इस हरकत की वजह से चलते शो में जाना पड़ा सलमान को घर में ,उसके बाद हुआ ये

टीम के सबसे मशहूर बिग बॉस  13 वे  10 हफ्ते में पहुंच गया है इस वीकेंड के बारे में सलमान खान ने घरवालों की तगड़ी क्लास ली उन्होंने कहा कि पहले कभी ऐसा नहीं हुआ जो इस बार हो रहा है।



 सलमान खान ने कहा कि उन्होंने सोचा था कि घर में  इंडस्ट्री के  जाने-माने लोग आएंगे सबकी अपनी मर्यादा है सब ने पहले अपना नाम बना लिया है यहां तक कि बाहर जितने लोग मुझे जानते हैं इतने ही लोग इन लोगों को भी जानते हैं।



हमने सोचा कि आएंगे जनता  के वोट  आधार पर एक-एक करके बाहर होते जाएंगे बहुत शानदार तरीके मजा आएगा, लेकिन इन लोगों ने तो हद ही कर दी इसके बाद सलमान ने घर से 8 लोगों का नाम लेकर उन्हें घर से बाहर जाने को कहा इसका आधार सलमान ने घर के अंदर के रूल  के अनुसार किसी से धक्का-मुक्की ना करने को बताया।



उन्होंने आज से ऐसे 8 लोगों को चुना जिन्होंने किसी ने किसी मौके पर एक दूसरे के साथ धक्कामुक्की की थी इसके बाद बिग बॉस का दरवाजा खुलवा दिया गया सलमान ने बताया कि 1 सप्ताह के पीछे लोगों के  एक्सरे  करने पड़े 2 लोगों की उंगलियां  फ्रेक्चर  हो गई।



 इसके  साथ सलमान खान ने घर के कंटेस्टेंट खान की भी पोल खोल दी सलमान ने कहा कि उन्होंने रश्मि को घर के अंदर प्रपोज किया है पर यह नहीं बताया कि उनका बेटा भी है इस घर में बवंडर बन गया,सब लोग उसी बारे में बात करने लगे।



 इसी दरमियान सलमान को फिर से सब को डांट लगानी पड़ी कि दोबारा इस मुद्दे पर कोई बात नहीं करेगा लेकिन मामला इतना बढ़ा की दरवाजा खुलवा कर सलमान को घर के अंदर  आना पड़ा उन्होंने  अरहान और रश्मि के बीच चीजों को साफ करना जरूरी समझा क्योंकि अरहान लगातार यह पॉइंट उठा  रहे   थे  कि नेशनल टीवी पर इन सब का जिक्र नहीं किया जाना चाहिए था।



साथ ही उनको दावा था कि सलमान को किसी ने गलत जानकारी दी है क्योंकि सलमान यहान पर लोन वाली बात भी कही ऐसे लगने लगा था कि शायद सलमान की वजह से करें अरहान  रश्मि का रिश्ता डगमगा रहा था तब सलमान ने खुद घर के अंदर जाकर उनके रिश्ते को संभाला।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/38rcUQa
अरहान की इस हरकत की वजह से चलते शो में जाना पड़ा सलमान को घर में ,उसके बाद हुआ ये अरहान की इस हरकत की वजह से चलते शो में जाना पड़ा सलमान को घर में ,उसके बाद हुआ ये Reviewed by N on December 08, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.