क्या दवाइयों के एक्सपायर हो जाने के बाद उनका इस्तेमाल करने से कोई नुकशान हो सकता है ?

अक्सर सुना जाता है कि दवाई एक्सपायर होने पर उन्हें नहीं लेना चाहिए लेकिन क्या दवाइयां सच में अक्सर एक्सपायर होती है या हमें  बेवकूफ  बनाया जाता है। 

Image result for dvaiyan ekspayr hoti hai

आज हम आप उसके बारे में बताते हैं दवाइयां एक्सपायर   होती है पर वैसे नहीं जैसा हम समझते हैं 1979 में यूएसएफडीए ने ऐसा कानून बनाया कि  ड्रग  निर्माताओं को समाप्ति तिथि लिखना अनिवार्य हो गया समाप्ति तिथि का अर्थ है कि कोई भी  ड्रग  निर्माता उसकी समाप्ति तिथि तक उन दवाओं को पूरी तरह से  असरदार  होने की गारंटी देता है।  

Image result for dvaiyan ekspayr hoti hai

  पर ज्यादातर दवाइयां समाप्ति के बाद भी ठीक रहती है और उन्हें लिया जा सकता है इंडस्ट्री प्रैक्टिस की बात करें तो भारत में ज्यादा टेबलेट की समाप्ति तिथि 3 सालों तक दी जाती है जब इनकी स्टेबिलिटी टेस्टिंग की जाती है तो इन्हें अलग रखरखाव के तापमान आद्रता के पेपर टेस्ट किया जाता है जिससे इनकी समाप्ति तिथि का अनुमान लगाया जा सके। 

Image result for dvaiyan ekspayr hoti hai

 हावर्ड मेडिकल स्कूल में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक कई दवाइयां अपने  समाप्ति तिथि के 15 वर्षों बाद तक भी ठीक रहती है इन्होंने सेना को दी जाने वाली महंगी दवाओं पर एक रिसर्च किया जिसमें पाया गया कि सेना को इतनी जल्दी दवाएं बदलने की जरूरत नहीं है। 

Image result for dvaiyan ekspayr hoti hai

कई दवाइयों में एवरेज ऐज भी मिलाई जाती है कुछ दवाएं खाद्य पदार्थ के साथ बिगड़ते हैं उनमें active pharmaceutical ingredients की मात्रा कम होती जाती है इससे निपटने के लिए कुछ अतिरिक्त मात्रा मिलाई जाती है जिससे वह अपनी समाप्ति तिथि तक असरदार रहे। 

Image result for dvaiyan ekspayr hoti hai

  15 सालों की बात भी ना माने तो कम से कम एक समाप्ति के 1 साल बाद तक खराब नहीं होती जब इनकी स्टेबिलिटी टेस्टिंग की जाती है तभी ने 1 साल के एक्सटेंड पीरियड तक रखा जाता है 1 साल के बाद भी बिल्कुल पहले की तरह  असरदार  होती है। 

Image result for dvaiyan ekspayr hoti hai 

जब भी आपको ही दवा ले तो उसमें दिए गए निर्देशों के अनुसार  स्टोर करे और करें इससे उनकी सेल्फ लाइफ बनी रहती है अत्यधिक गर्मी या ठंड में दवाओं की स्टेबिलिटी पर असर पड़ता है। 

Image result for dvaiyan ekspayr hoti hai

 अगर कोई विशेष निर्देश ना हो तो सुखी ठंडी जगह पर रखे प्रकाश से दूर रखें केवल कुछ दवाओं को ही रेफ्रिजरेटर में रखने की जरूरत है यह ज्यादातर बायो लॉजिकल ट्रक होती है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2PQqPHO
क्या दवाइयों के एक्सपायर हो जाने के बाद उनका इस्तेमाल करने से कोई नुकशान हो सकता है ? क्या दवाइयों के एक्सपायर हो जाने के बाद उनका इस्तेमाल करने से कोई नुकशान हो सकता है ? Reviewed by N on March 06, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.