टीवी इंडस्ट्री से आज काफी बड़ी झटके वाली न्यूज़ आयी है टीवी के फेमस एक्टर कुशाल टंडन की मौत की खबर से हर कोई सदमे है।
उनके बारे में कहा जा रहा है की उन्होंने सुसाइड किया है लेकिन ऐसा उन्होंने क्यों किया ऐसा अभी तक कोई पता नहीं चला है खबरों के अनुसार पिछले रात कुशाल का शव पंखे से लटका मिला और उनके पास एक सुसाइड नॉट भी मिला उस सुसाइड नॉट के मुताबिक उन्होंने अपनी पॉपर्टी अपनी बहन ,पैरेंट्रस और अपने 3 साल के बेटे के नाम कर दी है उन्होंने डेढ़ पेज का सुसाइड नॉट लिखा है।
सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा- उनकी सम्पत्ति का 50 फीसदी उनके पैरेंट्स और बहन में बराबर बांटी जाए बाकी 50 फीसदी उनके तीन साल के बेटे को दी जाए DCP परमजीत सिंह दहिया ने सुसाइड को कंफर्म किया उन्होंने कहा की हां ये सुसाइड केस है उनके पेरेंट्स दोपहर से कुशाल से सम्पर्क करने में लगे हुए थे लेकिन कुशाल ने उनका फोन नहीं उठाया उन्होंने रात तक इंतजार किया।
जब कुशल की तरफ से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला, तो वे रात 10.30 बजे कुशल की बिल्डिंग में पहुंचे पैरेंट्स दरवाजा तोड़कर कुशल के घर के अंदर गए उन्हें कुचल का शव पंखे से लटका मिला।
आपको बता दे की कुशाल ने 2015 में यूरोपियन गर्लफ्रेंड ऑड्रे डोलें से शादी की थी दोनों की शादी में कुछ प्रॉब्लम थी और माना जा रहा है की कुशाल ने इसी के चलते सुसाइड किया है सुसाइड में कुशल ने मेंशन किया है की वे डिप्रेशन है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2MNMZsP
कुशाल पंजाबी ने मरने से पहले की अपनी पूरी जायदाद इन लोगो के नाम ,सुसाइड नोट में हुआ खुलासा
Reviewed by N
on
December 27, 2019
Rating:
No comments: