इस हफ्ते बिगबॉस से बेघर होने वाले इस सदस्य के जाने से लग सकता है घर वालो का तगड़ा झटका

बिग बॉस 13 में यह हफ्ता घर वालों के लिए काफी  ट्वीस्ट  लेकर आए हैं घर में तीन घायल वाइल्ड कार्ड एंट्री हुयी। 


घरवालों को उस समय झटका लगा जब अचानक से पारस छाबड़ा को घर से बाहर जाना पड़ा बिग बॉस ने बताया कि उनके अंगुली की सर्जरी होनी है हालांकि कुछ ही दिनों में वह वापसी कर सकते हैं। 


 पारस  के चले जाने से सिद्धार्थ शुक्ला अकेले पड़ते  दिखे उनकी टीमें इस वक्त सहनाज और माहिरा ही है जबकि घर के बाकी सदस्य दूसरी टीम बनाकर खेल रहे हैं पारस इस हफ्ते  नॉमिनेटेड  सदस्यों में से एक थे 
लेकिन घर से बेघर हो जाने के बाद उनका नाम लिस्ट से हटा दिया गया है। 


 इस हफ्ते नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में आसिम रियाज ,रश्मि देसाई, हिमांशी खुराना और शेफाली जरीवाला है असीम  रियाज घर  में अच्छा खेल दिखाते आए हैं वही रश्मि देसाई की बड़ी फैन  फॉलोइंग है ऐसे में उनके इतनी जल्दी घर से बाहर जाने की उम्मीद नहीं है। 


ऐसे में जो नाम बचते  हैं शेफाली जरीवाला और हिमांशी खुराना  ट्विटर अकाउंट द खबरी के मुताबिक हिमांशी खुराना इस हफ्ते शो से बाहर चली जाएंगीअसीम ने  उनसे कहा कि वह चले जाने के बाद उन्हें याद करेंगे शो मैं अभी तक हिमांशी  ,असीम  और शेफाली के बीच अच्छी दोस्ती देखी गई है। 


 ऐसे में  हिमांशी  का घर  से बाहर   का  लगभग तय है आज 5 दिसंबर को टेलीकास्ट हुए एपिसोड में दिखाया गया था जी हिमांशी , असीम और  शेफाली  को ग्रुप फूटने का डर लग रहा है यह तीनों आपस में बात करते हुए भी सुनाई दे रहे हैं कि अगर एक भी गया तो दोनों अकेले पड़ जाएंगे शेफाली   हिमांशी  से  कहती है कि तुम दोनों मेरे लिए सबसे खास हो  उसके बाद वो रोने लगती है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2sU8Eby
इस हफ्ते बिगबॉस से बेघर होने वाले इस सदस्य के जाने से लग सकता है घर वालो का तगड़ा झटका इस हफ्ते बिगबॉस से बेघर होने वाले इस सदस्य के जाने से लग सकता है घर वालो का तगड़ा झटका Reviewed by N on December 07, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.