बॉलीवुड में कई एक्टर ऐसे होते है जो हर फिल्म की हीरोइन को दिल दे बैठते है आज हम आपको उन्ही अभिनेताओं के बारे में बताने जा रहे है।

ये अभिनेता अपनी पहली फिल्म की हीरोइन को ही दिल दे बैठे थे लेकिन बात शादी तक नहीं पहुंच पायी।

अजय देवगन ने बॉलीवुड में 'जिगर' मूवी से डेब्यू किया था और इस फिल्म में इनकी हीरोइन करिश्मा कपूर थी और पहली नज़र में ही करिश्मा कपूर अजय एक-दूसरे से प्यार कर बैठे लेकिन इनकी लव स्टोरी ज्यादा दिन नहीं चल पायी।

अक्षय कुमार ने 'सुहाग' से डेब्यू किया था और इस फिल्म की हीरोइन शांतिप्रिया थी इनके प्यार के चर्चे भी काफी दिन तक चले थे।

आमिर खान ने बॉलीवुड में 'कयामत से कयामत तक' से कदम रखा था और इस फिल्म में इनकी हीरोइन जूही चावला थी और इनके इश्क़ के चर्चे काफी दिनों तक बॉलीवुड के गलियारों में चले थे लेकिन दोनों ने साथ में शादी नहीं की।

रणबीर कपूर ने बॉलीवुड में एंट्री 'सावरिया' फिल्म से ली थी और इस फिल्म में इनकी हीरोइन सोनम कपूर थी दोनों ने काफी साल एक-दूसरे को डेट किया और बाद में इनका ब्रेकअप हो गया।

संजय दत्त ने तीन-तीन शादिया की है लेकिन अफेयर में भी इन्होने रिकॉर्ड ही तोड़े है इनका भी अपनी पहली हीरोइन टीना मुनीम के साथ अफेयर रहा बात शादी तक भी पहुंची लेकिन संजय की बुरी आदतों की वजह से इन्होने संजय दत्त से ब्रेकअप कर लिया।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/34aryYr
बॉलीवुड ये कोनसे हीरो जो पहली फिल्म में ही दे बैठे थे अपनी हीरोइन को दिल ?
Reviewed by N
on
December 12, 2019
Rating:

No comments: