क्या आपको भी आपके पार्टनर पर फोन को लेके शक होता है ,लेकिन ऐसा क्यों होता है ,यहां बताये कारन ?

कपल्स के बीच आपस में विश्वास रखना काफी जरूरी होती है लेकिन कपल्स के बीच अपने पार्टनर पर रखना आम बात है ये देखा गया है ऐसा करने में  महिलाये  काफी आगे रहती है। 

Image result for partner ka phon ka chek krna

कई महिला पार्टनर ऐसी होती है जो बिना पूछे अपने पति या बॉयफ्रेंड का फोन चेक कर तो लेती है कई बार जब पार्टनर पासवर्ड बदल लेते है तो प्यार मोहब्बत से फिर से जान लेती है कुछ लोग पार्टनर द्वारा अपना फोन चेक किये जाने को लेकर सहज होते है लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है की इस मामले में आपके साथ का रवैया भी शांत रहे जाने की कोशिश करते है आखिर लोगो में अपने पार्टनर के फोन में तांकझांक करने का मन क्यों होता है दुसरो के साथ पार्टनर के रिश्ते को करना चाहते है। 

Image result for partner ka phon ka chek krna

नियंत्रित यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया और यूनिवर्सिटी ऑफ लिस्बन की संयुक्त स्टडी ये पता चलता है कि ज्यादातर लोग जो अपने पार्टनर या दोस्तों का फोन चेक करते हैं उसके पीछे अहम वजह जलन होती है साथ ही वो चाहते   वह दुसरो के साथ अपने पार्टनर के रिलेशनशिप को कंट्रोल कर सके। 

Image result for partner ka phon ka chek krna

हैरान कर देने वाली बात ये है ज्यादातर लोग अपने पार्टनर, जीवनसाथी या दोस्तों द्वारा अपने फोन में घुसपैठ करने की आदत पर रोक भी नहीं लगाते हैं वही दूसरी तरफ जिन लोगो को पार्टनर की यह आदत पसंद नहीं है वहा उनका रिश्ता टूट जाता है फोन चेक करने की आदत से टूटे 45 प्रतिशत रिश्ते 102 लोगों को एक छोटी सी स्टडी का हिस्सा बनाया गया। 

Image result for partner ka phon ka chek krna

जहां उनसे उन घटनाओं को शेयर करने के लिए कहा गया जब उन्होंने अपने पार्टनर का फोन बिना उनकी अनुमति के चेक किया इसके बाद उन्हें ये बताना था कि जब उनकी इस हरकत की जानकारी उनके पार्टनर को मिली तो उनके रिश्ते पर क्या असर पड़ा स्टडी के मुताबिक करीब 45 प्रतिशत लोगो का रिश्ता टॉट गया वही 55 प्रतिशत लोगो का रिश्ता इस तरह की हरकत के बाद भी बचा रहा साइकॉलोजिकल एक्सपर्ट के मुताबिक पार्टनर के फोन में छिप-छिपाकर सेंधमारी करने का सीधा मतलब है कि आप उनकी जासूसी कर रहे हैं यह धीरे धीरे आपकी आदत भी बन सकती है अगर यह आदत अनियंत्रित हो जाए तो ये लत का रूप ले सकती है और आपको हर थोड़ी देर में उनका फोन चेक करने का मन करेगा इसका सीधा असर आपके रिलेशनशिप पर पड़ेगा। 

Image result for partner ka phon ka chek krna

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2tRLx1O
क्या आपको भी आपके पार्टनर पर फोन को लेके शक होता है ,लेकिन ऐसा क्यों होता है ,यहां बताये कारन ? क्या आपको भी आपके पार्टनर पर फोन को लेके शक होता है ,लेकिन ऐसा क्यों होता है ,यहां बताये कारन ? Reviewed by N on December 26, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.