अगर बना रहें है नए साल पर घूमने का प्लान तो जाए इन खूबसूरत और रोमंटिक जगहों पर !!

नई साल आ रही है लोग घूमने की प्लानिंग बना रहे होंगे। 


आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताते है जहाँ पर आप कम बजट में भी जा सकते है। 


ये जगहे देखने में काफी खूबसूरत है और आपके जेब पर भी भारी नहीं पड़ेगी इसलिए आप जल्द ही इन हो की बुकिंग करना शुरू कर दीजिये। 


शिमला :शिमला नई साल में घूमने के लिए बेस्ट ऑप्शन है यहाँ जाके आप नई साल का जश्न मना सकते है और यहाँ पर आपकी जेब भी ढीली नहीं होगी और यहाँ की प्राकृतिक खूबसूरती देख के आप मोहित हो जायेंगे यहां भी 2 लोगों के लिए छह हजार से आठ हजार तक के खर्च में आराम से होटल उपलभ्द हो जायेगा। 


उत्तराखंड :नई साल पर कम खर्चे में उत्तराखंड भी जा सकते है यहां पर आप देहरादून,ऋषिकेश, उत्तर-काशी, मंसूरी, चमौली, नैनीताल, मुक्तेश्वर जैसे लगभग सभी हिल स्टेशन पर घूम सकते है यहां के हरे भरे जंगल बर्फ से ढके पहाड़, नेशनल पार्क, प्राचीन मंदिर और खूबसूरत झीले आपका मन मोह लेगी। 

 

राजस्थान :नई साल पर घूमने के लिए राजस्थान भी बेस्ट ऑप्शन है यहां पर उदपुर, जोधपुर, जयपुर, अजमेर, बीकानेर, जैसलमेर जैसे कई शहरो  में घूम सकते है यहां भी पैकेज की शुरुआत 15 हजार रुपये से होती है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/39nrgBE
अगर बना रहें है नए साल पर घूमने का प्लान तो जाए इन खूबसूरत और रोमंटिक जगहों पर !! अगर बना रहें है नए साल पर घूमने का प्लान तो जाए इन खूबसूरत और रोमंटिक जगहों पर !! Reviewed by N on December 28, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.