अरहान खान की क्लास लेने सलमान खान से बेहद नाराज हो गया ये बॉलीवुड एक्टर ,बोला सलमान कोई खुदा है क्या
सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म दबंग 3 को लेके सुर्खियों में बने हुए है इसके साथ ही वो बिगबॉस को लेके भी काफी सुर्खिया बटोर रहे है।

पिछले एपिसोड में सलमान ने अरहान खान की पोल खोल दी सलमान ने रस्मी देसाई के बॉयफ्रेंड अरहान खान की जिंदगी के अतीत के बारे में कई बड़े चौंकाने वाले राज खोले उन्होंने बताया की अरहान शादिश्दा है और उनके बच्चे भी है लेकिन सलमना को तब झटका लगा की अरहान ने रश्मि से ये बाते छुपाई है रश्मि ये बाते सुनकर काफी रोई और उन्हें चुप कराने के लिए सलमान को खुद को बिगबॉस के घर में जाना पड़ा।

अब ये बात बॉलीवुड के एक्टर कमाल आर खान को पसंद नहीं आयी उन्होंने ट्वीट करके लिखा है की यह बहुत खराब है की नेशनल चैनल पर स्ट्रगल कर एक्टर को सलमान ने अपमानित किया में सलमान की तरह नहीं हूँ सलमान ये सब बातें रश्मि को चुपके से भी बता सकते थे।

आज सलमान ने सरहं का कॅरियर पूरी तरह से बर्बाद कर दिया जो वाकई में बुरा हुआ सलमान को भी कई बाते रश्मि को समझानी पड़ी है इस ट्वीट के बाद सलमान खान के कमाल आर खान को लताड़ने लगे तो उन्होंने कहा की बॉलीवुड से बहुत सारे लगो मुझे फोन करके कह रहे हैं कि मैं सलमान खान पर कमेंट क्यों कर रहा हूं।

क्यों भाई सलमान खुदा हैं क्या, जो अगर वो गलत करें तो उसको गलत नहीं कहा जा सकता? वह भी एक इंसान है और गलत हो सकते है गलत इसलिए सही नहीं हो जायेगा की क्योंकि वो सलमान खान इस कर रहे है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद

पिछले एपिसोड में सलमान ने अरहान खान की पोल खोल दी सलमान ने रस्मी देसाई के बॉयफ्रेंड अरहान खान की जिंदगी के अतीत के बारे में कई बड़े चौंकाने वाले राज खोले उन्होंने बताया की अरहान शादिश्दा है और उनके बच्चे भी है लेकिन सलमना को तब झटका लगा की अरहान ने रश्मि से ये बाते छुपाई है रश्मि ये बाते सुनकर काफी रोई और उन्हें चुप कराने के लिए सलमान को खुद को बिगबॉस के घर में जाना पड़ा।

अब ये बात बॉलीवुड के एक्टर कमाल आर खान को पसंद नहीं आयी उन्होंने ट्वीट करके लिखा है की यह बहुत खराब है की नेशनल चैनल पर स्ट्रगल कर एक्टर को सलमान ने अपमानित किया में सलमान की तरह नहीं हूँ सलमान ये सब बातें रश्मि को चुपके से भी बता सकते थे।

आज सलमान ने सरहं का कॅरियर पूरी तरह से बर्बाद कर दिया जो वाकई में बुरा हुआ सलमान को भी कई बाते रश्मि को समझानी पड़ी है इस ट्वीट के बाद सलमान खान के कमाल आर खान को लताड़ने लगे तो उन्होंने कहा की बॉलीवुड से बहुत सारे लगो मुझे फोन करके कह रहे हैं कि मैं सलमान खान पर कमेंट क्यों कर रहा हूं।

क्यों भाई सलमान खुदा हैं क्या, जो अगर वो गलत करें तो उसको गलत नहीं कहा जा सकता? वह भी एक इंसान है और गलत हो सकते है गलत इसलिए सही नहीं हो जायेगा की क्योंकि वो सलमान खान इस कर रहे है।
It’s disgusting if #Salman is insulting a struggler #Arhan on the national TV, even though I didn’t like #Arhan! Salman can tell this all to #Rashmi secretly also. Today Salman has finished the career of #Arhan which is really bad. #Salman is also having many things to explain.— KRK (@kamaalrkhan) 7 December 2019
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2LyvTy7
अरहान खान की क्लास लेने सलमान खान से बेहद नाराज हो गया ये बॉलीवुड एक्टर ,बोला सलमान कोई खुदा है क्या
Reviewed by N
on
December 09, 2019
Rating:
No comments: