इस फोन को लेके पागल हो गए है बॉलीवुड स्टार्स ,खरीदने के लिए मच गयी आपस में होड़

पुरे देश में इस समय आईफोन 11 को खरीदने के लिए एप्पल  स्टोर के बाहर लम्बी -लम्बी लाइन  लगी हुयी है। 


इस फोन को अपना बनाने में फ़िल्मी हस्तियों भी पीछे नहीं है फ़िल्मी हस्तिया  iPhone 11 Pro Max के साथ ही साथ Apple Watch Series 5 की जमकर खरीदारी कर रही हैं आज हम आपको बताते है की कोनसे बॉलीवुड स्टार्स ने एप्पल का फोन खरीदा है आईफोन 11 प्रो मैक्‍स (64जीबी) की भारत में कीमत 109,900 रुपए है, जबकि आईफोन 11 प्रो मैक्‍स (256जीबी) वेरिएंट की कीमत 123,900 रुपए है। 



 अभिषेक बच्चन ने अपने पिता की एक तश्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है उस पर लिखा है की आईफोन 11 प्रो मेक्स से खींची गयी है उन्होंने लिखा है टाइगर  टाइगर, टाइगर, शॉटऑन आईफोन 11प्रो मैक्‍स। 



करण जोहर भी आईफोन एक साथ सेल्फी शेयर क्र चुके है। 


शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तश्वीर शेयर की है जो उन्होंने आईफोन 11 के साथं ली है और उन्होंने लिखा है की आईफोन 11 प्रो मैक्‍स पर शूट करने का अब और इंतजार नहीं कर सकता, इसका 3 कैमरा सेटअप शानदार है। 


माधुरी दीक्षित नेने ने एप्‍पल वॉच सीरीज 5 और नए आईफोन 11 प्रो मैक्‍स के साथ अपनी सेल्‍फी को शेयर किया है इंस्‍टाग्राम पर इस आईफोन सेल्‍फी पार्टी में शामिल होने वाले अन्‍य कलाकारों में सोहा अली खान, करिश्‍मा कपूर, शाहिद कपूर, इलियाना डीक्रूज, ईशान खट्टर, प्रोड्यूसर और डिजाइनर गौरी खान एवं फैशन डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा शामिल हैं। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/33YA2SF
इस फोन को लेके पागल हो गए है बॉलीवुड स्टार्स ,खरीदने के लिए मच गयी आपस में होड़ इस फोन को लेके पागल हो गए है बॉलीवुड स्टार्स ,खरीदने के लिए मच गयी आपस में होड़ Reviewed by N on December 09, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.