2019 के लोकसभा चुनावो में सबसे अधिक महिलाये जीतकर इस बार संसद पहुंची है इनमे फ़िल्मी व टेलीविजन जगत से लेके सामान्य परिवार की महिलाये इस बार सदन में पहुंची है।
इस बार 78 महिला सांसद संसद की शोभा बढ़ाएगी बहरहाल, वर्तमान समय में इन महिला सांसदों के ब्यूटी विद पॉलिटिक्स के चर्चे आम हैं आज हम आपको संसद की सबसे खूबसूरत सांसदों के बारे में बताते है जिन्होंने इस बार लोकसभा चुनावो में जीत हासिल की है।
1 महुआ मोइत्रा :तृणमल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीत कर संसद पहुंची महुआ मोइत्रा की खूबसूरती के चर्चे इस समय काफी हो रहे है उन्होंने पश्चिम बंगाल के कृष्णा नगर लोकसभा सीट से चुनाव में जीत दर्ज की है वे 44 साल की है उन्होंने चुनाव में बीजेपी के कलयाण चौबे को कड़े मुकाबले में हराया है।
2 दिया कुमारी :जयपुर राजघराने की राजकुमारी दिया कुमारी बीजेपी के टिकट पर इस बार काफी बड़ी जीत हासिल की है उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार देवकीनंदन उर्फ काका को 5,51,916 वाटों के भारी अंतर से हराया है दिया कुमारी बहुत ज्यादा खूबसूरत है।
3 नवनीत कौर राणा:महाराष्ट्र की अमरावती लोकसभा सीट से जीत दर्ज कर नवनीत राणा ने शिव सेना के दिग्गज अद्सुल आनंदराव विथोवा को चुनाव में हराया है मोदी लहर के बीच भी उन होने शिव सेना उम्मीदवार को 36,951 वोटों से हराया है उनकी खूबसूरती के चर्चे हर तरफ है।
4 नुसरत जहाँ:तृणमूल कांग्रेस की सांसद बनी नुसरत जहाँ भी काफी खूबसूरत है ये सोशल मीडिया में सबसे अधिक चर्चा में बनी हुयी है नुसरत जहां रूही ने भारतीय जनता पार्टी के सायंतन बसु को 3,50,359 वोटों के भारी अंतर से मात दी।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2MoztLE
FLASHBACK 2019: साल 2019 में लोकसभा चुनाव में इन खूबसूरत महिलाओ ने मचाया घमासान
Reviewed by N
on
December 24, 2019
Rating:
No comments: