OMG :ई-वॉलेट से लूट लिए एक ठग ने करोड़ो रूपये ,कही आप तो नहीं हो गए इस ठग की ठगी का शिकार

ई-वॉलेट में पैसे रखकर लोग सोचते है की उनका पैसा एकदम सुरक्षित है तो उन्हें सावधान रहने की जरूरत है ये खबर ऐसे लोगो की नींद उड़ा सकती है  जो ई-वॉलेट में अपने पैसे रखते है। 


 जबलपुर साइबर सेल पुलिस के हत्थे चढ़े एक शातिर ठग ने ऐसा खुलासा किया है की जिसने पुरे विभाग को हैरान कर दिया है साइबर सेल ने प्रदेश की अब तक की सबसे अनोखी ठगी के मामले का  खुलासा  किया है  जिसमे ई-वॉलेट का इस्तेमाल किया गया है। 


जबलपुर में पुलिस की स्टेट साइबर सेल ने एमटू-मनी नाम के ई-वॉलेट के जरिए हुई करोड़ों रुपयों की ठगी का खुलासा किया है साइबर सेल ने उमरिया जिले के पाली रहने वाले 24 साल के एक युवक सौरभ चौबे को अरेस्ट किया है जो करोड़ो की इस ठगी का मास्टर माइंड है आरोपी ने इनडोर के एक डेवलेपर के जरिये एमटू-मनी नाम का एक ई-वॉलेट बनवाया था। 


 आरोपी ने अपने ई-वॉलेट एप को ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइब करने के लिए सोशल मीडिया पर जमकर विज्ञापन किया था, जिससे एमटू-मनी से 5 हजार से ज्यादा यूजर्स जुड़ गए थे शुरुआत में तो आरोपी ने ने अपने इ -वॉलेट में बेंको में पैसे डालनेपर कैशबैक जैसे कई ऑफर दिए। 


लकिन जब यूजर्स द्वारा इ -वॉलेट में डाली जाने वाली राशि कोरोर में पहुंच गयी तो उसने एक्सेस रोक दिया ऐसे में यूजर्स एमटू-मनी वॉलेट से अपने पैसे नहीं निकाल पाए  जिन्हें आरोपी ने अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया पुरे मामले का खुआसा तब हुआ जब उमरिया के ही अनिल सिंह एमटू-मनी ई-वॉलेट द्वारा अपने 6 लाख रुपए ठग लिए जाने की शिकायत दर्ज करवाई स्टेट साइबर सेल ने इ वॉलेट के एडमिन और मालिक सौरभ चौबे को उसकी सॉइल प्रोफ़ाइल के जरिये फॉलो किया और झारखंड की राजधानी रांची से धर दबोचा। 


 आरोपी को दबोचा आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी साइबर सेल उससे पूछताछ कर रही है ताकि सहयोगियों पर भी कार्यवाई की जा कसे साइबर सेल को फ़िलहाल 80 लाख की ठगी के सबूत मिले है लेकिन उसे भरोसा है की जाँच पूरी होने तक राशि करोड़ में पहुंच सकती है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2P56RaS
OMG :ई-वॉलेट से लूट लिए एक ठग ने करोड़ो रूपये ,कही आप तो नहीं हो गए इस ठग की ठगी का शिकार OMG :ई-वॉलेट से लूट लिए एक ठग ने करोड़ो रूपये ,कही आप तो नहीं हो गए इस ठग की ठगी का शिकार Reviewed by N on December 01, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.