बिगबॉस 13 में दर्शको को एक के बाद एक ट्विस्ट देखने को मिल रहे है पहले शो को 5 हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया इसके बाद घर में तीन वाइल्ड कार्ड एंट्री हुयी।
अब घर फिर से दो हिस्सों में बँटा हुआ नजर आ रहा है घर में उस समय नया मोड़ आ गया जब पारस छाबड़ा को घर से बेघर कर दिया पारस घर से बाहर हो गए।
पारस के जाने से सबसे ज्यादा दुखी शहनाज हुयी और उनके घर से जाने के बाद वो एक तरफ बैठकर रो रही थी जब असीम ने उनसे रोने का कारन पूछा तो उन्होंने कहा की पारस कल बिगबॉस के घर से चला जायेगा वह कुछ दिनों के लिए जायेगा लेकिन मुझे उसकी याद आएगी।
शहनाज गिल ने रट हुए कहा की उन्हें पारस से प्यार हो गया इसके साथ शहनाज असीम से वादा लेती है वो इस बारे में किसी को भी नहीं बताएगा जब पारस घर से बाहर जाते है तो शहनाज उन्हें गले लगाकर रोते हुए कहती है की आई लव यू।
,दरअसल पारस छाबड़ा अपनी ऊँगली की सर्जरी करवाने के लिए घर से बेघर हो गए चोट लगने की वजह से उनहे घर से बाहर भेजा गया है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2rYv62I
OMG :पारस छबड़ा हुए घर से बेघर ,शहनाज गिल का रो रो कर हुआ बुरा हाल
Reviewed by N
on
December 06, 2019
Rating:
Reviewed by N
on
December 06, 2019
Rating:





No comments: