तेलांगना गैंगरेप केस के आरोपियों के एनकाउंटर पर क्या है देश के इन बड़े महानुभवों की राय ,कई नेताओ की सोच चौंकाने वाली

हैदराबाद में डक्टर से रेप और निर्मम हत्या के चारो आरोपियों को पुलिस एनकाउंटर में मार गिराया है पुलिस के इस सेक्शन पर मिले जुले रिएक्शन आ रहे है। 


 तेलांगना के कानून मंत्री इस भगवान का न्याय तो पीड़िता के पिता इसके लिए पुलिस को बधाई दे रहे है। 


 दिली गैंगरेप की पीड़िता निर्भया की माँ ने इस ठीक ठहराया कानूनी प्रक्रिया से पहले ही भगवान ने उन्हें सजा दे दी आरोपियों ने भागने की कोशिश की थी मार गिराया गया इससे हैदराबाद समेत पुरे देश में खुसी की लहर है 
हैदराबाद पुलिस का धन्यवाद इससे बढ़िया इंसाफ और कुछ नहीं हो सकता था अब जल्द से जल्द निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा दी जाए सजा में देरी होने से कानून व्यस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। 


मायावती , यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री:यूपी में महिलाओ के खिआफ़ अपराध के मामले बढ़ रहे है लेकिन प्रदेश सरकार सो रही है  यूपी और दिल्ली पुलिस को हैदराबाद पुलिस से सीखना चाहिए  दुर्भाग्यपूर्ण है कि यहां उन्हें मेहमानों की तरह देखा जाता है क्योंकि यूपी में फिलहाल जंगलराज है। 


मेनका गाँधी, बीजेपी सांसद:जो हुआ काफी भयानक था इस देश के लिए आप किसी को इसलिए नहीं मार सकते की आप उसे मरना चाहते थे आप कानून हाथ में नहीं ले सकते वे लोग कभी ना कभी फांसी पर चढ़ते ही। 


निर्दलीय सांसद नवनीत राणा:मां, बेटी और पत्नी के तौर पर मैं एनकाउंटर का समर्थन करती हूं निर्भया का नाम भी निर्भया नहीं था मुझे लगता है की उसे नाम देने के बजाय उन्हें ऐसा अंजाम देना जरूरी था। 


रामदेव, योगगुरु:पुलिस ने जो किया वः काफी साहसपूर्ण है मुझे  लगता है कि न्याय हुआ है उठ रहे क़ानूनी सवाल अलग बात है मुझे लगता है की देश की जनता को सुकून मिला है। 


शशि थरूर, कांग्रेस के सीनियर लीडर:न्यायिक व्यवस्था से परे इस तरह के एनकाउंटर स्वीकार नहीं किए जा सकते हमें और जानने की जरूरत है यदि क्रिमिनल्स के पास हथियार थे तो पुलिस ने अपनी कार्रवाई को सही ठहरा सकती हैजब तक पूरी सच्चाई सामने न आए तब तक हमें निंदा नहीं करनी चाहिए लेकिन कानून से चलने वाले समाज में इस तरह का गैर -न्यायिक हत्याओं को सही नहीं ठहराया जा सकता। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3673Xt3
तेलांगना गैंगरेप केस के आरोपियों के एनकाउंटर पर क्या है देश के इन बड़े महानुभवों की राय ,कई नेताओ की सोच चौंकाने वाली तेलांगना गैंगरेप केस के आरोपियों के एनकाउंटर पर क्या है देश के इन बड़े महानुभवों की राय ,कई नेताओ की सोच चौंकाने वाली Reviewed by N on December 06, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.