अक्षय -करीना की 'गुडन्यूज 'ने दूसरे सप्ताह में भी उखाड़ दिया बॉक्सऑफिस के सारे रिकॉर्ड ,इतनी कमाई कर बन गयी सुपरहिट फिल्म
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ,करीना कपूर ,दिलजीत दोसांझ और कियारा अडवाणी की फिल्म' गुड न्यूज 'की फिल्म ने 11 वे दिन बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया है।
फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन हो गए लेकिन फिर भी फिल्म की कमाई में लगातार बढ़ोतरी हो रही है वही शुरूआती आंकड़ों से ये पता लगाया जा सकता है की अक्षय कुमार और करीना कपूर की फिल्म ने सोमवार को करीब 8 करोड़ रूपये की कमाई की है।
इस हिसाब से 'गुडन्यूज 'ने 11 वे दिन 166.44 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
हालाँकि इसकी अभी तक आधिकारिक सुचना मिलनी अभी बाकी है खास बात तो यह है कि साल 2019 में ही यह फिल्म अक्षय कुमार की चौथी सबसे हिट फिल्म बनी है।
अक्षय कुमार की फिल्म ने देश में ही नहीं, विदेशों में भी धमाकेदार ओपनिंग की गुडन्यूज ने पहले दिन 17.56 करोड़ रुपये के साथ भारत में ओपनिंग की थी गुड न्यूज में एक्टिंग की बात करें तो अक्षय कुमार ने वरुण का किरदार बढ़िया ढंग से निभाया है और करीना कपूर ने भी उनका साथ शनदार तरिके से निभाया है और उनके दिलजीत दोसांझ और कियारा अडवाणी ने भी इसमें शदार कॉमेडी की है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/37LBgTh
अक्षय -करीना की 'गुडन्यूज 'ने दूसरे सप्ताह में भी उखाड़ दिया बॉक्सऑफिस के सारे रिकॉर्ड ,इतनी कमाई कर बन गयी सुपरहिट फिल्म
Reviewed by N
on
January 07, 2020
Rating:
No comments: