ऐसा क्या हुआ की 'शोले' फिल्म की शूटिंग को रामगढ गांव के वासी मानते है अपने लिए तगड़ा श्राप ?

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर फिल्म शोले का नाम इतिहास में दर्ज है इस फिल्म की वजह से रामगढ नाम का गांव भी काफी पॉपुलर हो गया। 

Image result for sholay film photo

 रामगढ में फिल्म के हर सीन की शूटिंग की गयी थी इस फिल्म की वजह से ये गांड पूरी दुनिया में पॉपुलर हो गया लेकिन इस गांव के लोग शोले फिल्म की शूटिंग को यहां के लिए श्राप मानते है इस फिल्म ने इस गांव की पहचान को ही धूमिल कर दिया फिल्म की अधिकतर शूटिंग  इस बसाई गई रामगढ़ गांव में हुई थी जब फिल्म की शूटिंग हो रही थी तब यहां पर काफी शोर सराबा होने से फिर बंदूक कि आवाजें, बॉम्ब की फटने से यहांकी जो दुर्लभ गिद्द होते थे वो गायब हो गए हैं।

Image result for sholay film ka ramgarh gaon

 उस समय यहां लगभग 2000 तक दुर्लभ गिद्ध थे जो आज 10 से 20 रह गए है इस फिल्म के कारन  सारे गिद्ध इस गांव को छोड़कर चले गए और जब ये फिल्म काफी ज्यादा हिट हो गयी तो यहां पर काफी लोग आने -जाने लगे जिससे ये गांव एक पर्यटक स्थल के रूप में फेमस हो गया लोगो के आने -जाने से बची कुछ गिद्ध प्रजातिया भी वहा से चली गयी।

Image result for sholay film ka ramgarh gaon

 भीड़ बढ़ने से यहां का प्रदूषण भी बढ़ने लगा और अभी यहां एक रिजॉर्ट बनाये जाने की बात कही जा रही है लेकिन गांव वाले ऐसा नहीं  चाहते   है गांव के लोग सरकार को चिट्ठी लिखकर सारी समस्याएं बताई। रिजॉर्ट बनने से यहां काफी लोगों का आना जाना लगा रहेगा इस कारण से जो बची खुची प्रकृति को भी नष्ट  कर देंगे।

Related image

हमें हमारी प्रकृति को ऐसे नुकसान नहीं करना चाहिए जब फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई तब पूरे गांव को उजाड़ के चल गए इस फिल्म ने तो इस गांव को पॉपुलर कर दिया हो लेकिन इस गांव के लोगों के लिए एक समस्या बन गई है।

Related image

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/37tA1Iq
ऐसा क्या हुआ की 'शोले' फिल्म की शूटिंग को रामगढ गांव के वासी मानते है अपने लिए तगड़ा श्राप ? ऐसा क्या हुआ की 'शोले' फिल्म की शूटिंग को रामगढ गांव के वासी मानते है अपने लिए तगड़ा श्राप ? Reviewed by N on January 03, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.