छपाक और तानाजी को लेकर सोशल मिडिया में छिड़ी तगड़ी जंग ,यहां जाने दोनों में से किसको होगा ज्यादा फायदा

2020 की पहली बड़ी बॉक्स ऑफिस जंग 10 जनवरी से शुरू होगी मगर सोशल मिडिया में अभी से चीड़ गयी है अजय देवगन  की तानाजी- द अनसंग वॉरियर और दीपिका पादुकोण की छपाक को लेकर सोशल मीडिया में वॉर छिड़ा हुआ है। 

Image result for chhapaak vs tanaji film

 दोनों फिल्मो को लेकर समर्थन और िरोध में हैशटैग चलाये जा रहे है मंगलवार की शाम दीपिका पादुकोण अचानक जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय पहुंच गयी थीं, जहां हिंसा के शिकार स्टूडेंट्स शांतिपूर्वक प्रोटेस्ट कर रहे थे दीपिका कुछ देर बाद वहा रुककर लोट गयी उन्होंने इस दौरान किसी तरह की बयानबाजी नहीं की दीपिका की जेएनयू विज़िट के बाद से ही ट्विटर पर उनकी फ़िल्म छपाक के विरोध में #boycottChhapaak ट्रेंड होने लगा, तो उनके समर्थन में #IStandWithDeepikapadukone और #ChhapakDekhoTapaakSe ट्रेंड होने लगे थे। 

Image result for chhapaak vs tanaji film

चूँकि बॉक्स ऑफिस पर छपाक के सामने तानाजी - द अनसंग वॉरियर होगी, इसलिए छपाक विरोधियों ने तानाजी- द अनसंग वॉरियर के समर्थन में ट्वीट करना शुरू कर दिया,जिससे चलते #TanhajiChallenge ट्रेंड होने लगा सोशल मिडिया में छपाक और तानाजी - द अनसंग वॉरियर को लेकर चल रहे इन ट्रेंड्स के मद्देनज़र अब ट्रेड की नज़र भी इन दोनों फ़िल्मों पर लगी हुई झन में यह सवाल उठना लाजमी है क्या दीपिका की फिल्म पर इस अचानक हुए विवाद का असर पड़ेगा अगर ट्रेंड की उम्मीदों की बात करे तो एक मैगजीन के अनुसार  छपाक को 5-7 करोड़ के बीच ओपनिंग मिल सकती है। 

Image result for chhapaak vs tanaji film
 दीपिका, पद्मावत के बाद इस फ़िल्म के ज़रिए बड़े पर्दे पर लौट रही हैं अब बात करे अजय देवगन की तानजी- द अनसंग वॉरियर की तो ओपनिंग के पूर्वानुमानों में फ़िल्म पहले ही लीड ले चुकी है इस फिल्म को लेकर ट्रेड का अनुमान है की 12-15 करोड़ के बीच पहले दिन कमाई कर सकती है  तानाजी हिज़्टोरिकल फ़िल्म है, जिसमें अक्षय देवगन मराठा सेना के सूबेदार तानाजी मालुसरे के रोल में हैं। 

Image result for chhapaak vs tanaji film

ओम राउत निर्देशित फ़िल्म में सैफ़ अली ख़ान विलेन के किरदार में हैं, जबकि काजोल तानाजी की पत्नी सावित्रीबाई के रोल में हैं सोशल मीडिया में फ़िल्मों को लेकर चल रहे विरोध और समर्थन का कितना असर वास्तविक ज़िंदगी में पड़ता है, इसका पता शुक्रवार को चलेगा। 

Image result for chhapaak vs tanaji film

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2uwTKc6
छपाक और तानाजी को लेकर सोशल मिडिया में छिड़ी तगड़ी जंग ,यहां जाने दोनों में से किसको होगा ज्यादा फायदा छपाक और तानाजी को लेकर सोशल मिडिया में छिड़ी तगड़ी जंग ,यहां जाने दोनों में से किसको होगा ज्यादा फायदा Reviewed by N on January 09, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.