दीपका पादुकोण के फिल्म को लेकर सोशल मिडिया पर मचा बवाल ,एक वर्ग ने किया उनकी फिल्म 'छपाक 'का बहिष्कार
दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक इस समय सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी है लेकिन उस फिल्म को लेके सोशल मिडिया पर नया बखेड़ा हो गया है।

कई रिपोर्टो में दावा किया गया है की निर्देशक मेघना गुलजार ने लक्ष्मी अग्रवाल पर एसिड हमला करने वाले व्यक्ति का नाम बदल दिया गया है और नदीम खान का नाम बदलकर राजेश रख दिया है इसके बाद सोशल मिडिया पर कई ट्विटर पर यूजर ने हमलावर के नाम के बदलाव के अफवाह पर निरशा व्यक्त की है।

एक यूजर ने लिखा है ‘अगर बॉलीवुड 9/11 की सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म बनाता है, तो वे ओसामा बिन लादेन को ओम प्रकाश तिवारी के तौर पर बताएगा एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इस क्रोनोलोजी को समझें। 'छपाक' फिल्म लक्ष्मी अग्रवाल एसिड अटैक सर्वाइवर पर आधारित है नदीम खान नाम के व्यक्ति के नाम पर एसिड फेंकने का आरोप है फिल्म का उसका नाम बदलकर राजेश रखा गया है एक' हिन्दू नाम ' इसलिए दीपिका की जेएनयू जाना कोई आश्चर्यजनक बात नहीं है एक अन्य यूजर ने लिखा है दीपिका पादुकोण आपकी फिल्म में लड़की का हमला करने वाले का क्या नाम है।

हमने सुना है नदीम खान की जगह अपने राजेश कर दिया है आप इतना निचे कैसे गिर सकते हो आप कैसे हिन्दू नाम कैसे रख सकते हो जबकि एक खबर के अनुसार फिल्म में नदीम खान की जगह बशीर खान कर दिया गया है और राजेश मालती के बॉयफ्रेंड का नाम हैं और मालती दीपिका की भूमिका का नाम हैं इससे पहले दीपिका ने दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय का दौरा किया था इसे लेकर ट्विटर पर काफी चर्चा रही।

वह स्टूडेंट्स के साथ एकजुटता दिखाने के लिए मंगलवार को गयी थी हालांकि JNU हमले में 25 से ज्यादा ABVP के कार्यकर्ता भी घायल हुए है और दीपिका उन्हें देखने नहीं गई थीं एक दिन बाद, ट्विटर पर एक धड़े ने दीपिका की 'छपाक' का बहिष्कार करने का आह्वान किया, जबकि एक अन्य वर्ग उनके समर्थन में सामने आया और ट्वीट किया कि वह एसिड-अटैक पीड़ित की वास्तविक जीवन पर आधारित नई फिल्म देखेगा 5 जनवरी को जवाहरलाल नेहरू विश्विधालय परिसर में हिंसा हुयी थी और कई छात्रों को इसमें चोटे आयी है।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2usc2uR
दीपका पादुकोण के फिल्म को लेकर सोशल मिडिया पर मचा बवाल ,एक वर्ग ने किया उनकी फिल्म 'छपाक 'का बहिष्कार
Reviewed by N
on
January 09, 2020
Rating:
No comments: