भारत के राष्ट्रीय आन्दोलन में देश को आजादी दिलाने में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने निभाई थी अहम भूमिका !!
भारत के राष्ट्रीय आन्दोलन के इतिहास में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक का विशिष्ट स्थान है।
तिलक का जन्मस्थान महाराष्ट्र था, जहाँ दो सौ वर्ष पूर्व शिवाजी जैसे राष्ट्र्रीय वीर का जन्म हुआ था वे चितपावन ब्राह्मण थे और 18वीं शताब्दी के पेशवाओं के वंशज थे सागर की तरह गंभीर, अप्रतिहत इच्छाशक्ति एवं विलक्षण बुद्धि के तिलक बचपन में कुश्ती लड़ना, व्यायाम करना, शृंगारप्रिय विद्यार्थियों को तंग करना पसंद करते थे. साथ ही, वे मेधावी छात्र थे।
लोकमान्य तिलक उग्रवादी विचारों के थे उन्हें उदारवादियों की खुशामदपरस्ती और भिक्षावृत्ति में विश्वास नहीं था प्रार्थना तथा आवेदनपत्रों में उनकी आस्था नहीं थी उनका आदर्श था – स्वावलम्बन, सेवा और कष्टसहन।
बाल गंगाधर तिलक का कहना था कि कांग्रेस की नरमी और राजभक्ति स्वतंत्रताप्राप्ति के योग्य नहीं स्वतंत्रता हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है, जो केवल प्रस्ताव पास करके और अंग्रेजों के सामने हाथ पसारने से नहीं प्राप्त होगी, प्रत्युत इसके लिए युद्ध होगा।
1908 ई. में उन्हें राजद्रोह के आरोप में छह वर्ष की सजा मिली 1914 ई. में वे जेल से मुक्त हुए और पुनः देशोद्धार के कार्य में लग गए।
1918 ई. में तिलक इंग्लैंड गए. वहाँ उन्होंने सुधार योजना के सम्बन्ध में कांग्रेस का दृष्टिकोण रखा सुधार योजना के प्रति उनका दृष्टिकोण महात्मा गाँधी से भिन्न था यही कारण था कि तिलक को महात्मा गाँधी के असहयोग आन्दोलन में विश्वास नहीं था इसके बावजूद उन्होंने महात्मा गाँधी को सहयोग देने का वचन दिया था 1920 ई. में भारत का यह कर्मठ नेता संसार से उठ गया।
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2tHLaHz
भारत के राष्ट्रीय आन्दोलन में देश को आजादी दिलाने में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने निभाई थी अहम भूमिका !!
Reviewed by N
on
January 26, 2020
Rating:
No comments: