बिगबॉस 13 :सिद्धार्थ और रश्मि की नजदीकियों से अरहान खान हो गए परेशान ,हिमांशी के साथ भेजा घर में असीम के लिए ये संदेश

बिगबॉस 13 के घर में रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच झगड़े तो सभी ने देखे है इन दोनों के झगड़े शो के दौरान इतने बढ़ गए थे कि दोनों को शो में सभी ने अलग रहने की सलाह दी थी।

Image result for rashmi desai or arhaan khan bigg boss

दोनों झगड़े की वजह से हर कोई जानना चाहता था लेकिन दोनों में से किसी ने भी कोई भी कोई वजह नहीं बताई हालांकि दोनों ही कोई ना कोई बात खोल देते थे लेकिन फिर भी अंदाजा लगाना मुश्किल था कि दोनों के बीच में झगड़ा क्यों होता है।

Image result for aseem ke samne himanshi ne khli rshmi ki pol

इन झगड़ों की बात रश्मि और सिद्धांत के बीच एक बार फिर से नजदीकी दिखाई दे रही है दोनों एक दूसरे से काफी अच्छी तरह से बात करते दिखाई दे रहे हैं लेकिन बाहर बिग बॉस के कंटेस्टेंट ऐसा  भी है जिन्हें दोनों की दोस्ती हजम नहीं हो पा रही है। 

Related image

यह एक्स कंटेस्टेड कोई और नहीं बल्कि रश्मि देसाई के बॉयफ्रेंड अरहान खान है इस बात का खुलासा शो में एक बार फिर से एंट्री करने वाली कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना ने किया है।

Related image

दरअसल कलर्स की ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साझा किया गया है इस वीडियो में कहती है कि वह रश्मि से काफी नाराज हैं उसने बोला है कि असीम को बोलना है कि उसने मेरी दोस्ती निभाई है उसने रश्मि को याद दिलाया है कि जब  सिद्धार्थ  शुक्ला ने  अरहान की शर्ट  फड़ी  थी तू उसको भूल गई है हिमांशी यह भी कहती है कि अरहान उनके सामने रो रहे थे आप इस वीडियो में इन सब की बातें सुन सकते हैं।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/390rKwa
बिगबॉस 13 :सिद्धार्थ और रश्मि की नजदीकियों से अरहान खान हो गए परेशान ,हिमांशी के साथ भेजा घर में असीम के लिए ये संदेश बिगबॉस 13 :सिद्धार्थ और रश्मि की नजदीकियों से अरहान खान हो गए परेशान ,हिमांशी के साथ भेजा घर में असीम के लिए ये संदेश Reviewed by N on February 01, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.