बिगबॉस 13 :सिद्धार्थ और रश्मि की नजदीकियों से अरहान खान हो गए परेशान ,हिमांशी के साथ भेजा घर में असीम के लिए ये संदेश
बिगबॉस 13 के घर में रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच झगड़े तो सभी ने देखे है इन दोनों के झगड़े शो के दौरान इतने बढ़ गए थे कि दोनों को शो में सभी ने अलग रहने की सलाह दी थी।

दोनों झगड़े की वजह से हर कोई जानना चाहता था लेकिन दोनों में से किसी ने भी कोई भी कोई वजह नहीं बताई हालांकि दोनों ही कोई ना कोई बात खोल देते थे लेकिन फिर भी अंदाजा लगाना मुश्किल था कि दोनों के बीच में झगड़ा क्यों होता है।

इन झगड़ों की बात रश्मि और सिद्धांत के बीच एक बार फिर से नजदीकी दिखाई दे रही है दोनों एक दूसरे से काफी अच्छी तरह से बात करते दिखाई दे रहे हैं लेकिन बाहर बिग बॉस के कंटेस्टेंट ऐसा भी है जिन्हें दोनों की दोस्ती हजम नहीं हो पा रही है।

यह एक्स कंटेस्टेड कोई और नहीं बल्कि रश्मि देसाई के बॉयफ्रेंड अरहान खान है इस बात का खुलासा शो में एक बार फिर से एंट्री करने वाली कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना ने किया है।

दरअसल कलर्स की ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साझा किया गया है इस वीडियो में कहती है कि वह रश्मि से काफी नाराज हैं उसने बोला है कि असीम को बोलना है कि उसने मेरी दोस्ती निभाई है उसने रश्मि को याद दिलाया है कि जब सिद्धार्थ शुक्ला ने अरहान की शर्ट फड़ी थी तू उसको भूल गई है हिमांशी यह भी कहती है कि अरहान उनके सामने रो रहे थे आप इस वीडियो में इन सब की बातें सुन सकते हैं।
Watch this tonight at 10:30 PM.Anytime on @justvoot.@Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/uK3Ev3z48w
— COLORS (@ColorsTV) January 31, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/390rKwa
बिगबॉस 13 :सिद्धार्थ और रश्मि की नजदीकियों से अरहान खान हो गए परेशान ,हिमांशी के साथ भेजा घर में असीम के लिए ये संदेश
Reviewed by N
on
February 01, 2020
Rating:
No comments: