बिगबॉस 13 :रातो रात घर से गायब हो गयी माहिरा शर्मा ,लेने आया फिल्म इंडस्ट्री का ये बड़ा सितारा

बिग बॉस 13 इस समय अपने  फिनाले  की ओर जा रहा है सोशल मीडिया से न्यूज़ मीडिया तक पूरे सप्ताह चर्चा होने के बाद   बिग बॉस 13  के  घर से आखिरी हफ्ते में कंटेंस्टेंट माही शर्मा की निकाल दिया गया। 

Image result for big boss ke ghar se mahira sharma huyi bahr

 जब उन्हें बाहर किया गया तो पूरे घर का माहौल गमगीन हो गया हालांकि घर में माहिर शर्मा कि केवल पारस छाबड़ा और सिद्धार्थ शुक्ला से कनेक्शन बचे थे शहनाज गिल ,आसिम रियाद, रश्मि देसाई  और आरती शुक्ला से उनके रिश्ते अच्छे नहीं थे ऐसे में ज्यादा फर्क  पड़ते  हुए नहीं देखा गया। 

Image result for big boss ke ghar se mahira sharma huyi bahr

लेकिन जाते वक्त उन्होंने एक बार को सबकी आंखों में आंसू ला दिए जैसे ही पता चला कि उन्हें घर से बाहर कर दिया गया वह पारस  से लिपट गई और कुछ वक्त रोती रही   इसके बाद उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला को गले लगाकर जाने से पहले विदाई ली  लेकिन जैसे ही घर से बाहर की ओर ले जाने लगे वह भी वह फ्लोर में ही बैठ गई और मुझे नहीं जाना ,मुझे नहीं जाना कहकर रोने लगी। 

Image result for big boss ke ghar se mahira sharma huyi bahr

तब  बॉस ने घर में कुछ वैसा ही माहौल बन गया जैसे पहले के जमाने में दुल्हनों की विदाई होती थी वैसे आपको बता दें कि  माहिरा की  एविक्शन की खबर विकी कौशल लेकर आये थे  उन्होंने माहिरा शर्मा से कहा कि माहिरा शर्मा का घर में सफर खत्म हो गया है। 

Image result for big boss ke ghar se mahira sharma huyi bahr

विकी कौशल ने बताया कि वे माहिरा को अपने साथ ही घर से लेकर बाहर जाएंगे  असल में  विक्की कौशल अपनी आने वाली फिल्म भूत के प्रमोशन के लिए आये थे   इतना ही नहीं अपने फिल्मी अंदाज में ही उन्होंने घर के कुछ सदस्यों की मदद से पूरे घर में दहशत का माहौल भी फैला दिया था। 

Image result for big boss ke ghar se mahira sharma huyi bahr

 इस दौरान घर के कई सदस्य में दहशत  नजर  आये  थे  विकी कौशल ने खुलासा किया कि वे अपनी फिल्म के बारे में बताने के लिए ऐसा कर रहे थे बाद में उन्होंने बताया  की महिरा  शर्मा का सफर समाप्त हो गया हालांकि उनके कहने के बाद  बिगबॉस ने भी घोषणा कर दी थी। 

Image result for big boss ke ghar se mahira sharma huyi bahr

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2HkmpUH
बिगबॉस 13 :रातो रात घर से गायब हो गयी माहिरा शर्मा ,लेने आया फिल्म इंडस्ट्री का ये बड़ा सितारा बिगबॉस 13 :रातो रात घर से गायब हो गयी माहिरा शर्मा ,लेने आया फिल्म इंडस्ट्री का ये बड़ा सितारा Reviewed by N on February 14, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.