कभी महिंद्रा एन्ड मोहम्मद नाम से मशहूर सबसे बड़ी ट्रेक्टर कम्पनी कैसे बन गयी 'महिंद्रा एन्ड महिंद्रा' कम्पनी
महिंद्रा एन्ड महिंद्रा कम्पनी का नाम सबकी जुबान पर रहता है इस कम्पनी के ट्रेक्टर देश में दौड़ते हुए नजर आते है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की एक वक्त इस कम्पनी का नाम महिंद्रा एन्ड मोहम्मद था।

फिर ऐसा क्या हुआ की इसका नाम बदल गया हम आज आपको इसके बारे में जानकारी देते है आज की महिंद्रा एन्ड महिंद्रा कम्पनी की शुरुआत २ अक्टूबर 1945 को हुयी थी के सी महिंद्रा, जे सी महिंद्रा और मलिक गुलाम मोहम्मद ने लुधियाना में कंपनी की स्थापना की थी शुरू में ये स्टील कारोबार में थी छोटी सी हिस्सेदारी वाले गुलाम मोहम्मद का नाम ही कम्पनी का नाम जोड़ा गया।

हिन्दू मुस्लिम एकता का संदेश दिया जा सके विभाजन का विमर्श उठा तो भी कारोबार पर फर्क नहीं पड़ा लेकिन आखिरकार 1947 में देश बंट गया मलिक गुलाम मोहम्मद ने पाकिस्तान को चुना और पहले वित्तमंत्री का जिम्मा उठाया आगे चलकर 1951 में मलिक गुलाम मोहम्मद का राजनितिक कॅरियर और उठा वो पाकिस्तान के गवर्नर जनरल बन गए।

बहरहाल देश बंटवारे के साथ देश भी बंट गया देश के आजादी के अगले साल महिंद्रा एन्ड मोहम्मद से महिंद्रा एन्ड महिंद्रा हो गया अब मलिक गुलाम मोहम्मद कम्पनी का हिस्सा नहीं थे एक वक्त कंपनी के साझीदार मलिक गुलाम मोहम्मद बाद में पाकिस्तान के गवर्नर जनरल बने।

एक इंटरव्यू में बात करते हुए कंपनी के पूर्व चेयरमैन केशब महिंद्रा बताते हैं कि मलिक गुलाम मोहम्मद के पाकिस्तान चले जाने पर महिंद्रा परिवार को झटका लगा उन्हें दुःख था की गुलाम मोहम्मद ने कभी अपने इरादे महिंद्रा परिवार के साथ साझा नहीं किये थे खुद गुलाम मोहम्मद हिंदू-मुस्लिम एकता के पक्षधर थे और विचारों से सेकुलर भी थे।

र्बाद नहीं करना चाहते थे इसलिए उन्होंने मोहम्मद की जगह महिंद्रा लगा दिया और कम्पनी का नाम वैसे का वैसे रहा
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/37m2IGZ
कभी महिंद्रा एन्ड मोहम्मद नाम से मशहूर सबसे बड़ी ट्रेक्टर कम्पनी कैसे बन गयी 'महिंद्रा एन्ड महिंद्रा' कम्पनी
Reviewed by N
on
February 11, 2020
Rating:
No comments: