अनिल अम्बानी को मिला था मुकेश अम्बानी से ज्यादा माल फिर भी वो कैसे रह गए अपने भाई से कोसो कदम पीछे ?

मुकेश अम्बानी दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में से एक माने जाते है अनिल अम्बानी और मुकेश अम्बानी दोनों भाई है लेकिन वो अपने भाई से 20 गुना ज्यादा अमीर है। 

Image result for mukesh ambani or anil ambani

 वह भी तब जब उन्हें बंटवारे में उनके मुताबिक कुछ नहीं मिला जो उनका सपना था धीरू भाई अम्बानी ने अपनी मेहनत से इस कारोबार को खड़ा किया दोनों बेटे अपने बाप को फर्श से अर्श तक का ऑफर करते हुए अपनी आँखों से देखते है यानी दोनों की ट्रेनिंग भी एक सी हुयी बंटवारा हुआ तो दोनों को पूंजी भी बराबर मिली लेकिन आज एक भाई देश के सबसे अमीर आदमी माने जाते है वही दूसरा कही दिखाई भी नहीं देता बंटवारे से पहले मुकेश अम्बानी पेट्रोकेमिकल्स का कारोबार देखते थे अपने दम पर टेलिकॉम (रिलायंस इंफोकॉम) को खड़ा किया जिस वक्त दुनिया जीसीएस में निवेश क्र रही थी। 


Image result for mukesh ambani or anil ambani

मुकेश ने सीडीएस को चुना क्योंकि वः डेटा की अहमियत समझते थे अनिल के पास तब ऊर्जा और फायनेंस का काम था  धीरूभाई की शागिर्दी में अनिल कारोबार का चेहरा थे और मुकेश पर्दे के पीछे रहकर सारी सौदेबाजी करते थे मुकेश किसी योजना पर काम क्र रहे थे दोनों भाइयो की शादी हुयी तो बंटवारा तय था सही तो यह होता की दोनों भाई जो कारोबार देख रहे थे वही लेते मगर अनिल को यह मंजूर नहीं था कोकिलाबेन ने नरेंद्र कमठ को बंटवारे की जिम्मेदारी सौंपी तय हुआ की कारोबार का बंटवारा नहीं होगा  यानी जिस भाई को जो सेक्‍टर चाहिए, वह उसे पूरा ही मिलेगा, हिस्‍सा नहीं दोनों भाई जो अलग-अलग कारोबार देख रहे थे, वही उन्‍हें मिलना स्‍वाभाविक था। 

Image result for mukesh ambani or anil ambani


यानी मुकेश को पेट्रोकेमिकल्‍स और अनिल को एनर्जी अनिल ने टेलीकॉम माँगा मुकेश थोड़े हिचके क्योंकि उन्होंने उसे बड़ी मेहनत से खड़ा किया था और भविष्य को लेके उनके मन में कई योजनाए थी छोटे भाई की जिद के आगे मुकेश ने टेलीकॉम छोड़ दी अगले कुछ हफ्तों में रिलायंस इंफॉकॉम के शेयर ऊपर-नीचे होते रहेअब अनिल के पास ढेर सारा पैसा था, कारोबार की पूरी आजादी थी, रिलायंस ग्रुप का चेहरा तो वे पहले से थे शुरू में सब सही चला। 

Image result for mukesh ambani or anil ambani


अनिल अंबानी नए-नए सेक्‍टर्स में निवेश कर रहे थे, दूसरी तरफ मुकेश ने रिलायंस इंडस्‍ट्रीज पर फोकस किया पर अपने सपने को नहीं भुलायाअनिल को फौरन पैसा चाहिए था, उन्‍होंने पब्लिक से पैसा लिया और सालों बाद कारोबार खड़ा किया मुकेश इसके उल्ट चले अनिल के पास ढेर सारा पैसा था मगर मुकेश के पास शख्सियत में दो और खास चीजें थीं, दूरदर्शिता और बेशुमार धैर्य रिलायंस जियो मुकेश का सपना था  भाई को टेलिकॉम सौंपने के बाद कौन दोबारा उसी क्षेत्र में उतरेगा, मगर मुकेश उतरे और ऐसा उतरे कि सबको घुटनों पर ला दिया। 

Image result for mukesh ambani or anil ambani

 डेटा की जो अहमियत मुकेश ने 20 साल पहले समझी थी उसे धरातल पर लेकर साकार करने में बेहद सफल रहे आज मुकेश भारत के सबसे अमीर है और अनिल उनकी डोलत के सामने कुछ भी नहीं मुकेश कारोबार बनाते हैं, अनिल कारोबार करते हैंदोनों के परिवार को संभालने का तरीका भी अलग है मुकेश परिवार को अहमियत देते है अनिल भी पारिवारिक है मगर सावर्जनिक जीवन में अधिकतर मॉल्‍स या मंदिरों में ही दिखते हैं मुकेश अपने बच्‍चों को कारोबार सिखाते हैं, मौका मिलता है तो आईपीएल देखने भी पहुंच जाते हैं। 

Image result for mukesh ambani or anil ambani

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2OLBDq1
अनिल अम्बानी को मिला था मुकेश अम्बानी से ज्यादा माल फिर भी वो कैसे रह गए अपने भाई से कोसो कदम पीछे ? अनिल अम्बानी को मिला था मुकेश अम्बानी से ज्यादा माल फिर भी वो कैसे रह गए अपने भाई से कोसो कदम पीछे ? Reviewed by N on February 11, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.