ट्राई ने शुक्रवार को देश में फिक्स्ड लाइन उर्फ़ लैंडलाइन और मोबाइल सेवाओं के लिए पर्याप्त संख्या में संसाधन सुनिश्चित करने के लिए ' यूनिफाइड नंबरिंग प्लान' विकसित करने के लिए अपनी लेटेस्ट सिफारिशें जारी की है।
इससे वर्तमान फोन नंबर बदलते रहेंगे मौजूद मोबाइल नंबरों को फिक्स्ड लाइन कनेक्शन से डायल करने के लिए आगे से 'जीरो' लगाने की आवश्यकता होगी रेगुलेटर ने एक बयान में कहा है कि यह सिफारिशें स्टेकहोल्डर से मिले इनपुट और ओपन हाउस दौरान हुई चर्चाओं पर आधारित है सिफारिशों में सामने आए सभी पॉइंट से एक मुख्य पॉइंट है कि नियमित मोबाइल नंबरों के मामलों में अंको को 10 से 11 पर स्विच किया जाएगा।
इसका मतलब मौजूदा मोबाइल नंबर के आगे को '0 'जोड़ा जाएगा हालांकि नए फोन नंबर अलग-अलग अंकों के साथ शुरू हो सकते है यहां हम ट्राई द्वारा कुछ सिफारिशों की जानकारी साझा कर रहे हैं जो फिक्स्ड लाइन और मोबाइल सर्विस दोनों के लिए मौजूदा नंबरिंग को बदल सकते हैं।
1 एक फिक्स्ड लाइन कनेक्शन से मोबाइल नंबर पर कॉल करने के लिए नंबर से जीरो लगाना अनिवार्य करना बता दें की फिक्स्ड लाइन फोन से मोबाइल नंबर पर कॉल करने के लिए जीरो डायल करना जरूरी नहीं होता लेकिन नयी सिफारिश के अनुसार जिस तरह आपको एक फिक्स्ड लाइन फोन सेंटर सर्विस एरिया मोबाइल कॉल डायल करते हैं ठीक उसी तरह आपको सर्विस एरिया के भीतर भी मोबाइल फोन पर कॉल करने के लिए जीरो को प्रीफिक्स करना होगा।
2 मोबाइल नंबरों के मामले में 10 से 11 डिजिट नंबरिंग स्कीम में शिफ्टिंग ट्राई द्वारा दूसरी प्रमुख सिफारिश मोबाइल नंबरों के लिए 10 से 11 अंकों पर स्विच करने की है जिससे पहला अंक 9 होगा रेग्युलेटर का कहना है कि इस नए बदलाव से कुल 10 अरब नंबरों की क्षमता होगी।
3 डोंगल के लिए वितरित मोबाइल नंबरों की संख्या को 13 अंकों में बदलाव चाहिए हमारे मोबाइल फोन से जुड़े नंबरों की तरह डोंगल और डेटाकार्ड जैसे विभिन्न उपकरणों में वर्तमान में 10 अंकीय नंबरिंग सिस्टम है अब नई सिफारिश में कहा गया है कि ऐसे डिवाइसों को मौजूदा 10 अंकों से बढ़ाकर 13 अंक कर देना चाहिए।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/36J5JlK
ट्राई के इस फैसले से बदलने सकता है हर किसी का मोबाईल नम्बर ,यहां जाने पूरी जानकारी
Reviewed by N
on
May 30, 2020
Rating:
No comments: