पहले के राजा महाराजाओ के बड़े बड़े किले तो अभी भी सबका ध्यान अपनी और खींचते है लेकिन क्या अपने कभी सोचा है की पहले के राजा महाराजा इतने बड़े-बड़े किले क्यों बनवाते थे आज हम आपको उसका कारन बताते है।

1 पहले के सजाओ के आपस दो विकल्प होते थे ऐसे महथियार बनाओ ताकि दुश्मन न करे या ऐसे किले बनाओ जिसे दुश्मन आक्रमण ना कर सके।

2 हथियारों की इंजीनियरिंग को जज एवं पुलिस सबसे ज्यादा एवं सीधे तौर पर प्रभावित करते है जज सिस्टम होने के कारन भारत में जटिल इंजीनियरनिंग लगातार पिछड़ रही है आठ भारतीय राजा बेहतर हथियार नहीं बना पाए और उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए किले बनाने शुरू कर दिए।

3 एकत्रीकरण की प्रक्रिया होने के कारण मुगलों के पास बेहतर तोपखाना था लेकिन यूरपोई देशो में जुड़ी सिस्टम आने के कारन गोरो के तकनीक विकास की स्पीड मुगलो से 10 गुना ज्यादा तेज थी जुटी सिस्टम के कारन गोरो ने अलेक्जेंडर के पास तब दुनिया के सबसे बेहतर हथियार थे अतः ग्रीस ने कभी भी सुरक्षा की दृष्टि से किले नहीं बनाये चंगेज खान ,तैमूर ,नादिर, शाह एवं यूरोपियन देशो ने भी किले नहीं बनाये है मुगलो ने भी किले वगैरह बनाने में जायदा जोर नहीं दिया।

4नेपोलियन ने सीमा रक्षा के लिए किले बनाए थे, रिहाईश या युद्ध से बचने के लिए नहीं। जिन हिस्सों को उसने टेकओवर किया था वहां पर अंग्रेज हमला करने वाले थे तो उसने समुद्र तटो पर सेना की जमावट करने के लिए मोर्चे बनाये ये किले इस मोर्चे का हिस्सा थे असल में इन्हें किले भी नहीं कहा जा सकता ये बंकरनुमा किले थे जिनमे सिर्फ सैनिक दस्ता एवं शस्त्रागार होता था।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/39TCOf1
पहले के राजा -महाराजा इतने बड़े -बड़े किले और महल क्यों बनवाते थे ?
Reviewed by N
on
February 20, 2020
Rating:
No comments: