अजय देवगन की 'तान्हाजी 'ने पूरी दुनिया में मचा दिया तगड़ा तहलका ,इतनी कमाई कर बन गयी इतनी बड़ी फिल्म

अजय देवगन ,काजोल और सेफ अली खान की 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' को रिलीज हुए पुरे 41 दिन हो चुके है लेकिन बॉक्सऑफिस पर इसकी धूम अभी भी जारी है। 

Image

भारत के सतरहं विदेशो में भी 'तान्हाजी' का खूब जलवा रहा बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबाइट के मुताबिक  'तान्हाजी' ने 41 दिनों में विश्वस्तर पर करीब 347 करोड़ रुपये की कमाई की है इस हिसाब से फिल्म विश्व स्तर पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड की 16वीं बड़ी फिल्म बन चुकी है वही  भारत  की कमाई की बात करे तो शुरूआती आंकड़ों को देखते हुए ये कहा जा सकता है। 

Image

फिल्म ने बीते फिल्म ने  बीते 50 से 60 लाख रुपये की कमाई की होगी ऐसे में फिल्म 41 दिनों में 274 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है अजय देवगन ,काजोल और सेफ अली खान की  'तान्हाजी'ने फरवरी महीने में भी अच्छा प्रदर्शन किया  'तान्हाजी' ने अपने बाद रिलीज हुई 'पंगा', 'लव आजकल' और 'मलंग' जैसी फिल्मों को भी कड़ी टक्कर दी है। 

Image

 इसके साथ ही शानदार कलेक्शन और जोरदार प्रदर्शन के साथ तान्हाजी साल की सबसे बड़ी फिल्म के रूप में सामने आयी है इसके साथ ही विष्वस्तर पर सबसे जायदा कमाई करने के मामले में ये फिल्म बॉलीवुड की चौथी फिल्म बन गयी है  इससे इतर फिल्म का महाराष्ट्र में अलग ही जादू देखने को मिला। 

Image

बॉलीवुड की तमाम फिल्मों के लिए 'तान्हाजी' एक जबरदस्त मुकाबला साबित हुई है. इसके साथ ही यह विश्व स्तर पर सबसे ज्यादा कमाई करते हुए बॉलीवुड की चौथी बड़ी फिल्म बन चुकी। 

Image

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2uPeufL
अजय देवगन की 'तान्हाजी 'ने पूरी दुनिया में मचा दिया तगड़ा तहलका ,इतनी कमाई कर बन गयी इतनी बड़ी फिल्म अजय देवगन की 'तान्हाजी 'ने पूरी दुनिया में मचा दिया तगड़ा तहलका ,इतनी कमाई कर बन गयी इतनी बड़ी फिल्म Reviewed by N on February 20, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.