हाल ही में दुनिया की मशहूर पत्रिका फ़ोर्ब्स ने उन्हें दुनिया के सबसे अमीर एक्टरों की सूचि में पहले स्थान पर रखा गया है इस मामले में उन्होंने कई हॉलीवुड सितारों को पीछे छोड़ा है।

आज हम आपको बताते यही की ड्वेन पर्दे के पीछे किसी जिंदगी जीते है दें पहले फूटबाल प्लेयर थे इसके बाद उन्होंने खुद को रेसलर के तोर पर तैयार किया।

रेसलर बनने के बाद उन्हें एक्टिंग के ऑफर आने के लगे ड्वेन की पुरे साल की कमाई 400 करोड़ से ऊपर है
फ़ोर्ब्स के अनुसार ड्वेन जॉनशन की सालाना इनकम 432 करोड़ रुपए है।इस मामले में उन्होंने हॉलीवुड के और सेलेब को भी पीछे छोड़ दिया जिसमें जैकी चैन, ब्रैड पिट शामिल हैंं।

डेवन अपनी पत्नी के साथ एक प्रोडक्शन कम्पनी चलाते है इस प्रोडक्शन हॉउस के अंडर में अब तक कई सफल फिल्मों और टीवी शो का निर्माण हुआ है।

ड्वेन फ्लोरिडा में करीब 10 घर खरीदे है और ये सारे घर पिछले 10 सालो में खरीदे है उनके पास फ्लोरिडा में एक विला है कोस्की कीमत 37 करोड़ रूपये है वही दूसरे 5 बैडरूम वले विला की कीमत 23 करोड़ रूपये है 2012 में केलिफोर्निया में भी 6 कमरों का घर 33 करोड़ में खरीदा था उनका वर्जीनिया में एक फार्म हॉउस भी है।

ड्वेन के पास उनका खुद का प्राइवेट जेट गल्फस्ट्रीम जी650 अपने परिवार के साथ वो इसी जेट में सैर करते हैं मार्केट में इस जेट की कीमत 435 करोड़ रूपये है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2HDLlHd
O.M.G.ये है पूरी दुनिया का सबसे अमीर अभिनेता,500 करोड़ के जेट के साथ है 10 महंगे बंगलो का मालिक !!
Reviewed by N
on
February 20, 2020
Rating:

No comments: