आपने फिल्मो में कई लव ट्रायंगल देखे है लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी ऐसे लव ट्रायंगल हुआ है लेकिन आज हम ऐसे लव ट्राएंगल के बारे में बताते है जिसमे अभिनेता ने पूरी जिंदगी शादी नहीं की।

शोले फिल्म ठाकुर का किरदार निभाने वाले संजीव कुमार को कौन नहीं जानता उनके और हेमा मालिनी के प्यार से हर कोई वाकिफ है।

संजीव कुमार हेमा मालिनी से बहुत प्यार करते थे और उनसे शादी भी करना चाहते थे लेकिन ये प्यार एक तरफा था क्योंकि हेमा मालिनी धर्मेंद्र से प्यार करती थी संजीव कुमार वीरू का किरदार निभाना चाहते थे क्योंकि इसमें हेमा मालिनी बसंती के किरदार में थी 1975 में ही संजीव ने 'उलझन' नामक फिल्म में काम किया जिसमें अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित भी किरदार निभा रही थी।

इस फिल्म के दौरान संजीव और सुलक्षणा में मित्रता हो गयी थी संजीव हेमा के लिए उनके मन की भावना के बारे में सुलक्षणा से बातचीत करने लगे संजीव के प्यार की दास्ताँ सुनकर सुलक्षणा खुद उनके प्यार में पड़ गयी कुछ साल बाद हेमा ने 1980 में धर्मेंद्र से शादी कर संजीव कुमार गम में डूब गए दसूरी तरफ सुलक्षणा ने संजीव को प्यार का इजहार किया लेकिन जवाब में ना मिली क्योंकि संजीव तब भी हेमा के ख्यालों में ही डूबे हुए थे टूटे दिल के साथ संजीव ने फैसला किया कि कभी भी शादी नहीं करेंगे, और सुलक्षणा ने भी टूटे हुए दिल के साथ अविवाहित रहने का फैसला कर लिया।

सुलक्षणा धीरे-धीरे फिल्मों से भी दूर हो गईं, लेकिन उनपर गम का एक और बड़ा पहाड़ टूटना बाकी था 1985 में सिर्फ 47 वर्ष की उम्र में संजीव कुमार इस दुनिया को अलविदा कह गए संजीव को हृदय रोग था संजीव की मृत्यु का असर सुलक्षणा पर भी हुआ और वो भी गम में डूब गयी हमेशा के लिए फ़िल्मी दुनिया से दूर हो गयी आज भी सुलक्षणा उनके गम में छोटे से घर में रहती है पर लोगो से कम ही बातचीत करती है।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2uxNBwL
फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा कोई लव ट्रायंगल हुआ जिसमे प्यार की खातिर इस अभिनेता ने कभी नहीं की शादी ?
Reviewed by N
on
February 13, 2020
Rating:
No comments: