टीवी पर बाल कलाकार की भूमिका करने वाले कलाकार कितनी जल्दी बड़े हो जाते है ये पता ही नहीं चलता है।

आज हम टीवी की उन अभिनेत्रियों के बारे में बता रहे है जो बिलकुल छोटी सी नज़र आती थी लेकिन अब बहुत जल्दी जवान हो गयी है।

1 अनुष्का सेन :- अनुष्का सेन ने टीवी सीरियल 'बालवीर' में अपना डेब्यू किया था जब ये बहुत छोटी नज़र आती थी अब ये 16 साल की हो चुकी है।

2 अशनूर कौर :- अशनूर कौर ने अपने करियर की शुरुआत 'शोभा सोमनाथ की' से की थी जब ये बच्ची थी लेकिन अब ये बहुत बड़ी नज़र आने लगी है ये कई फिल्मो में भी नज़र आ चुकी है।

3 जन्नत जुबेर :- सीरियल 'फुलवा' में फुलवा के बचपन का किरदार करने वाली जन्नत जुबेर अब 16 साल की हो चुकी है अब ये लीड रोल करती है।
4 रीम समीर :- साल 2010 में आए भारतीय टीवी शो ‘नीर भरे तेरे नैना देवी’ में ‘लक्ष्मी/देवी’ का किरदार निभाने वाली चाइल्ड आर्टिस्ट रीम समीर शेख अब 17 साल की हो चुकी है और बहुत खूबसूरत भी।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/388MQsv
कल आती थी जो छोटी सी नज़र अब हो गयी जवान,बहुत जल्दी बड़ी हो गयी टीवी की ये बाल कलाकार !!
Reviewed by N
on
February 07, 2020
Rating:
No comments: