क्या दिल्ली की तरह देश के हर राज्य में फ्री बिजली और पानी दे सकते है ?यहां जाने मनमोहन सिंह के सचिव की राय

विधानसभा चुनाव के रुझाव नतीजों में परिवर्तित हो रहे है जिसमे आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलती दिख रही है दिल्ली की तरह बाकि राज्यों में भी मुफ्त पानी और बिजली देने के मॉडल उत्तर सकते है। 

Image result for dilli me muft bijli paani

इस मुद्दे पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के प्रधान सचिव रहे संजय बारू से फ्री बिजली और पानी के बारे में बात की संजय बरु के मुताबिक दिली के आलावा बाकि राज्य भी फ्री बिजली और पानी देने की योजना करते है तो एक सराहनीय कदम है उन्होंने कहा की राज्यों के पास फ्री बिजली और पानी देने के लिए पैसे की कमी नहीं है। 

Image result for dilli me muft bijli paani

 बशर्ते राज्य सरकारों के पास इसके लिए इच्छाशक्ति होनी चाहिए और बेहतर तरिके से प्लानिंग करने होगी बारू के मुताबिक  राज्यों को जीएसटी और अन्य स्रोतो से राज्यस्व मिलता है ऐसे में राज्यों की तरफ से फ्री बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए पेसो की कमी बहाना है। 


Image result for sanjaya baru

दिल्ली सरकार की ओर से जिस वक्त चार सौ यूनिट बिजली बिल पर 50 प्रतिशत छूट दी जाची थी, उस वक्त दिल्ली सरकार को 1600-1700 करोड़ रुपये सब्सिडी देनी होती थी लेकिन दौ सौ यूनिट तक बिजली मुफ्त करने और फिक्स्ड चार्ज हटाने के बाद दिल्ली सरकार का बिजली सब्सिडी बिल ढाई हजार करोड़ रुपए सालाना हो गया था। 

Image result for dilli me muft bijli paani

बंगाल सर्कार ने तीन माह में 75 यूनिट बिजली मुफ्त देने का एलान किया है साथ ही झारखंड और महाराष्ट्र सरकार की और से फ्री बिजली और पानी देने का वादा किया गया है दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की जीत के बाद अन्य राज्यों की ओर से भी मुफ्त-बिजली पानी देने की योजना शुरू की जा सकती है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2OKF9Rm
क्या दिल्ली की तरह देश के हर राज्य में फ्री बिजली और पानी दे सकते है ?यहां जाने मनमोहन सिंह के सचिव की राय क्या दिल्ली की तरह देश के हर राज्य में फ्री बिजली और पानी दे सकते है ?यहां जाने मनमोहन सिंह के सचिव की राय Reviewed by N on February 12, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.