O.M.G.ऐसी है साउथ के भगवान माने जाने वाले रजनीकांत की लव स्टोरी,इन अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चूका है नाम !!
रजनीकांत साउथ के सुपर स्टार है वहाँ पर रजनी को भगवान की तरह पूजा जाता है 80 के दशक में रजनी को इंसान नहीं भगवान की माना जाने लगा।
उनके फेन्स समझने लगे की रजनी कुछ भी कर सकते है आज हम आपको रजनी की लव स्टोरीज के बारे में बताते है जो शायद आप कम ही जानते है।
रजनी का दिल सबसे पहले एक महिला पर जब वो बस कंडक्टर थे वो उस महिला के प्रति आकर्षित हो गए थे लेकिन ये आकर्षण जल्द ही खतम हो गया उसके बाद उनके घर वालो ने उनकी शादी का प्रस्ताव रखा लेकिन उस लड़की ने ये प्रस्ताव ये कहकर ठुकरा दिया की वो काले है और किसी ठग की तरह दीखते है उसके बाद से उन्होंने ये तय कर लिए की वो किसी फेयर कलर वाली लड़की से ही शादी करेंगे।
इसके बाद उनकी जिंदगी में काफी नाटकीय बदलाव हुए वो जब गोलमाल की तर्ज पर बनने वाली फिल्म थिल्लु मुल्लु में काम कर रहे थे उनके मेंटर के बालाचंद्रन. ये वर्ष 80 की बात है. उसी दौरान चेन्नई के एथिराज कॉलेज की मैगजीन के लिए रजनीकांत का इंटरव्यू प्लान किया गया. इसका जिम्मा् दिया गया इंग्लिश लिटरेचर की छात्रा लता रंगाचारी को. लता को रजनी से इंटरव्यू लेने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े।
जैसे तैसे करके रजनी इंटरव्यू के लिए तैयार हुए और जिस दिन लता को रजनी का इंटरव्यू लेना था तब वो उनके कमरे में दाखिल हुयी जैसे ही रजनी ने लता को देखा वो उस पर फ़िदा हो गए और इंटरव्यू के दौरान ये ही सोचते रहे की ये ही लड़की है जो उनकी जीवन साथी बन सकती है और जब इंटरव्यू खतम हुआ तब रजनीकांत ने लता को शादी का ऑफर दे दिया।
रजनी की बात सुनकर लता एकदम से हैरान हो गयी और लता ने मुस्कराते हुए जवाब दिया की उन्हें उनके पेरेंट्स से बात करनी चाहिए इसके बाद उनकी लता से बात होनी शुरू हो गई।
लेकिन रजनी को एक बात की टेंशन थी की क्या लता के माता पिता को वो राजी कर पाएंगे जब लता के पेरेंट्स की मंजूरी मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा उसके बाद दोनों ने 26 फरवरी 1981 को शादी कर ली थी दोनों ने शादी तिरुपति बालाजी के मंदिर में की थी दोनों की दो बेटियां है।
शादी के बाद भी रजनी के कई लोव अफेयर्स के किसे हुए उनका नाम स्मिता सिल्क से भी जुड़ा और साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस अमला के साथ उनके रलशशिप की खबरे आयी थी कहा जा रहा था की अमला के लिए वो अपनी पत्नी से तलाक लेने वाले थे लेकिन इन सभी बातो को अफवाह करार करके ख़ारिज कर दिया गया।
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3adcPiZ
O.M.G.ऐसी है साउथ के भगवान माने जाने वाले रजनीकांत की लव स्टोरी,इन अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चूका है नाम !!
Reviewed by N
on
February 28, 2020
Rating:

No comments: