3 इडियट्स फिल्म बॉलीवुड की सबसे खास फिल्मों में से एक है इस फिल्म में आमिर खान आर माधवन और शरमन जोशी ने काफी अच्छा काम किया।
इस फिल्म के कई ऐसी बातें हैं जो लोगों को नहीं पता है आज हम आपको उनके बारे में बताते हैं।
1 फिल्म में दिखाया गया बच्चे की डिलीवरी वाला महत्वपूर्ण की पहली फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस के लिए रखा गया था लेकिन बाद में राजकुमार हिरानी को ये फिल्म के लिए सही नहीं लगा था इसलिए नहीं डाला गया 3 इडियट्स के लिए यह सीन काफी सही बैठता था और बाद में बहुत महत्वपूर्ण साबित हुआ।
2 जिस दिन में आमिर ,आर माधवन और शरमन जोशी कॉलेज की सीढ़ियों पर बैठे शराब पीते नजर आते हैं उस सीन में तीनों सचमुच में शराब के नशे में थे फिर इतने शराबी हो गए थे की इस सीन को शूट करना मुश्किल हो गया इतने रीटेक किये गए कैमरे का रोल खत्म हो गया और आधी रात का समय होने के कारण नए रोल के लिए इधर उधर भाग दौड़ मच गई ऐसे में तीनों अभिनेताओं को रोकना नुकसानदायक था क्योंकि वह कुछ रीटेक देने के बाद अच्छे सूट दे रहे थे अभी खुशकिस्मती से फिल्म कै सेट के पास एक रीजनल फिल्म की शूटिंग चल रही थी राजकुमार हीरानी के नए कैमरा रोल उधार मंगाए गए और आखिर सूट पूरा हुआ शराबी सीन के लिए सचमुच शराब पीने का निर्णय आमिर का था।
3 फिल्म के एक दृश्य में आमिर का डायलॉग है पहले इंजीनियरिंग की फिर मैनेजमेंट की पढ़ाई की और अब बैंक में नौकरी कर रहा है बैंक में ही काम करना था तो इंजीनियरिंग क्यों कि फिल्म की कहानी चेतन भगत की किताब से प्रेरित है यह डायलॉग चेतन के वास्तविक जीवन को दर्शाता है चेतन ने वास्तविक जीवन में पहले आईआईटी से इंजीनियरिंग की फिर आईआईएम से मैनेजमेंट की ओर फिर बैंक में नौकरी की।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2xf7Jog
3 इडियट्स फिल्म की वो बाते जो हर किसी को नहीं है पता ?
Reviewed by N
on
March 06, 2020
Rating:
No comments: