टाइगर की बागी 3 ने रिलीज होते ही कर डाला तगड़ा धमाका ,पहले दिन की इतने करोड़ की कमाई

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर की फिल्म बागी 3 रिलीज हो गई। 


Image


एक्शन से भरपूर फिल्म बागी फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है बागी3 को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट थी और इतनी ही एक्साइटमेंट बॉक्स ऑफिस पर भी देखने को मिली। 

Image
  
टाइगर की फिल्म ने पहलेही दिन  सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई की है बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम 
वेबसाइट के मुताबिक टाइगर की फिल्म ने पहले 17 से  १८ करोड रुपए की कमाई के साथ ओपनिंग की है। 

Image

टाइगर श्रॉफ की बागी 3 की पहले दिन की कमाई को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनकी यह फिल्म 100 करोड़ रुपए यह क्लब में शामिल हो सकती है। 

Image

 वहीं फिल्म की  कहानी की बात करें तो  बागी 3 की कहानी रोनी यानी टाइगर श्रॉफ और उसके भाई विक्रम  यानि  रितेश देशमुख की है रोनी विक्रम का रक्षक है वह विक्रम को खरोच भी आ जाए तो कुछ भी करने को तैयार रहता है। 

Image

लेकिन एक दिन  उनकी जिंदगी में कुछ ऐसा तूफान आता है की  रोनी  को विक्रम को बचाने के लिए सीरिया जाना पड़ता है और यहां उसका मुकाबला किसी एक दुश्मन नहीं बल्कि एक देश के साथ होता है इस फिल्म के डायरेक्टर अहमद खान ने एक्शन का तूफान लाने की कोशिश की है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2PV7ANd
टाइगर की बागी 3 ने रिलीज होते ही कर डाला तगड़ा धमाका ,पहले दिन की इतने करोड़ की कमाई टाइगर की बागी 3 ने रिलीज होते ही कर डाला तगड़ा धमाका ,पहले दिन की इतने करोड़ की कमाई Reviewed by N on March 07, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.